न्यायिक पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने पूर्व मंत्री जगनारायण त्रिवेदी को किया नमन ..

वह राजनीति की काली कोठरी में भी आजीवन बेदाग रहे. उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर कई राजनीतिज्ञ आज राजनीति की बुलंदियों पर हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज हित के लिए कुर्बान कर दिया. ताउम्र वह बक्सर के किसान, मजदूर तथा आम जनों की आवाज बने रहे. 





- पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित की गई थी श्रद्धांजलि सभा
- न्यायिक पदाधिकारियों अधिवक्ताओं के साथ कई गणमान्य रहे मौजूद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार सरकार के पूर्व मंत्री स्वर्गीय पंडित जगनारायण त्रिवेदी की 11 वीं पुण्यतिथि के मौके पर व्यवहार न्यायालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें पंडित स्वर्गीय जगनारायण त्रिवेदी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वर्गीय जगनारायण त्रिवेदी राजनीतिक संत थे. वह राजनीति की काली कोठरी में भी आजीवन बेदाग रहे. उनके बताए हुए रास्ते पर चलकर कई राजनीतिज्ञ आज राजनीति की बुलंदियों पर हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज हित के लिए कुर्बान कर दिया. ताउम्र वह बक्सर के किसान, मजदूर तथा आम जनों की आवाज बने रहे. 



पुण्यतिथि के मौके पर व्यवहार न्यायालय के न्यायिक पदाधिकारी मनोज कुमार, विवेक राय, धर्मेंद्र तिवारी, दीपक भटनागर, आशुतोष कुमार तथा प्रभात कुमार ने वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पूर्व मंत्री स्व त्रिवेदी की श्रद्धांजलि सभा में शामिल होकर उन्हें नमन किया. मौके पर जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष बबन ओझा, महासचिव बिंदेश्वरी पांडेय के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता गणपति मंडल, रामनाथ ठाकुर, दयाशंकर राय, रामेश्वर प्रसाद वर्मा, सूबेदार पांडेय, बृजेश कुमार त्रिपाठी, रामाकांत तिवारी, अजय कुमार पांडेय, शेषनाथ सिंह, श्रीमन्नारायण ओझा, प्रमोद कुमार सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे. कार्यक्रम में पंडित जगनारायण त्रिवेदी के पुत्र तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल कुमार त्रिवेदी भी मौजूद रहे.











Post a Comment

0 Comments