कभी मरता नहीं धर्म, संत रखते हैं उसे जीवित : मोहन भागवत

पुष्प वाटिका प्रसंग ने देखने दिन के 12 बजकर 31 मिनट पर पहुंचे. इस दौरान वे तकरीबन आधा घंटे तक पुष्प वाटिका का मंचन देखते रहे. दोपहर 1 बजे फुलवारी कार्यक्रम से निकलकर वह श्रीसीताराम आश्रम में पहुंचे. इसके बाद दोबारा कार्यक्रम स्थल पर शाम तीन बजे पहुंचे और साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहे.





- सिय- पिय मिलन महोत्सव में शामिल होने पहुंचे सरसंघचालक
- दो दिवसीय आयोजन के फुलवारी प्रसंग को देखने पहुंचे थे सरसंघचालक

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धर्म का प्रभाव आचरण से होता है. धर्म शाश्वत है. सुख-दुख आते-जाते रहते हैं. यह जीवन सुख-दुख का खेल है. चलता रहता है, लेकिन जानकार लोग इससे डरते नहीं है. धर्म कभी मरता नहीं संत उसे सदैव जीवित रखते हैं. उक्त बातें शनिवार को बक्सर में आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत ने कहीं. वह श्रीसीताराम विवाह आश्रम में आयोजित नौ दिवसीय सिय- पिय मिलन में विश्वप्रसिद्ध फुलवारी लीला मंचन देखने पहुंचे थे. 





इस मौके पर उन्होंने धर्म की व्याख्या करने को लेकर श्रीमदभागवत गीता और रामायण की चर्चा की. आरएसएस प्रमुख ने आयोजन के संदर्भ में कहा कि राष्ट्र निर्माण का यह भी एक माध्यम है. राष्ट्र के निर्माण में संतो का महत्वपूर्ण योगदान है. हमारे धर्म पर जब-जब खतरा आया संतो ने उसकी रक्षा की. इसलिए संतो के नेतृत्व में ही राष्ट्र का निर्माण होना चाहिए. उन्होंने भगवान राम की रसभरी लीलाओं का वर्णन की. उन्होंने भी कहा कि धर्म की स्थापना करने वाले संत कहलाते हैं. वे अपनी स्नेह की दृष्टि से लाखों लोगों को छाया बनते हैं. इसलिए  भारत में संतो की कमी नहीं है. 


इसके पहले आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर व्यासपीठ की पूजा की. तत्पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित - कर किया गया. इस मौके पर मोहन भागवत ने खाकी सरकारी तैल चित्र पर माल्यार्पण की. इसके पश्चात श्रीसीताराम विवाह आश्रम के महंथ राजाराम शरण दास जी महाराज ने मोहन भागवत, वी. भदैया, इंद्रेश जी महाराज को शाल व मोमेंटो देकर सम्मानित किया. संचालन कथा वाचक रामनाथ ओझा व अध्यक्षता अयोध्या से पधारे राघवाचार्य जी महाराज ने की. 


पांच घंटे तक कार्यक्रम में रहे मोहन भागवत :

श्रीसीताराम विवाह आश्रम में शनिवार को पुष्प वाटिका प्रसंग ने देखने दिन के 12 बजकर 31 मिनट पर पहुंचे. इस दौरान वे तकरीबन आधा घंटे तक पुष्प वाटिका का मंचन देखते रहे. दोपहर 1 बजे फुलवारी कार्यक्रम से निकलकर वह श्रीसीताराम आश्रम में पहुंचे. इसके बाद दोबारा कार्यक्रम स्थल पर शाम तीन बजे पहुंचे और साढ़े चार बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहे. इसके बाद वे फिर श्रीसीताराम विवाह आश्रम पहुंचे. पांच बजे वे यहां से निकल गये. मंचन देखने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल कार्यक्रम स्थल 12 बजकर 28 मिनट पर पहुंचे. जबकि सदर विधायक मुन्ना तिवारी उर्फ संजय तिवारी 12 बजकर 36 मिनट पर पहुंचे. वही यूपी के पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी भी मौजूद रहे. वैदही वाटिका का मंचन देखकर श्रद्धालु हर्षित हो गये.

सुरक्षा के रहे व्यापक इंतज़ाम :

आर एस एस प्रमुख को जेड प्लस सिक्योरिटी मिली हुई है ऐसे में जिला प्रशासन भी उनकी सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर था सुबह सही आश्रम के चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों का पहरा था अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार में तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम स्वयं सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. पुष्प वाटिका प्रसंग के मंचन स्थल के समीप ही उनके बेटे ने का इंतजाम किया गया था.


शनिवार को आरएसएस के सर संघ चालक मोहन भागवत पटना से सड़क मार्ग से बक्सर आने के क्रम में सुबह में ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की. इसे लेकर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी. मंदिर के इर्द-गिर्द सुरक्षाकर्मियों ने किसी को नहीं फटकने दिया. इस दौरान उन्होंने गंगा समग्र द्वारा आयोजित मंदिर परिसर स्थित शिवगंगा सरोवर पर आरती में भाग लिया. गंगा समग्र के प्रांत संयोजक शम्भू नाथ पांडेय ने उन्हें पगड़ी पहनाकर स्वागत किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत सह कार्यवाह राजेंद्र जी को शाल देकर स्वागत किया गया. इस दौरान मंदिर परिसर में आमजन को जाना प्रतिबंधित था. 

इस अवसर पर मंदिर के पुजारियों अक्षय गोपाल पांडेय, उमलेश पांडेय, रामाकांत पांडेय, शिवजी पांडेय, पप्पू पांडेय, राजेश पांडेय, नीरज पांडेय, शारदानंद पांडेय ने विधि-विधान व वैदिक रीति से पूजन कराया. उनके साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा सदस्य वी भदैया, क्षेत्र प्रचारक , रामनवमी क्षेत्र सह प्रचारक रामकुमार, प्रांत प्रचारक राणा प्रताप सिंह, क्षेत्र प्रचार प्रमुख राजेश पांडेजी, क्षेत्र संपर्क प्रमुख अनिल ठाकुर, राजकुमार सिन्हा मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments