अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जिले के अंतर्गत तीनों कारागार, केंद्रीय कारा, मुक्त कारागार, महिला मंडल कारागार, साथ ही बाल कल्याण समिति, बक्सर का भ्रमण किया गया. भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य तीनों कारागारों में कारा बंदियों विधिक सहायता प्रदान करने हेतु सूची तैयार करना था
- केंद्रीय कारा मुख्य कारागार तथा महिला मंडल कारा में पहुंची थी टीम
- बाल कल्याण समिति का भी किया गया भ्रमण
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार आज पैन इंडिया जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश -सह- सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, द्वारा जिले के अंतर्गत तीनों कारागार, केंद्रीय कारा, मुक्त कारागार, महिला मंडल कारागार, साथ ही बाल कल्याण समिति, बक्सर का भ्रमण किया गया. भ्रमण करने का मुख्य उद्देश्य तीनों कारागारों में कारा बंदियों विधिक सहायता प्रदान करने हेतु सूची तैयार करना था, जिसका निर्देश बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना द्वारा प्राप्त है.
इस दौरान सचिव ने बताया गया कि आगामी विधिक सेवा दिवस 9 नवंबर 2022 के उपलक्षय में हम अपने कार्यालय भवन विधिक सेवा सदन में एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहे हैं. इस प्रदर्शनी मे जिले के सभी निवासियों को एक छत के नीचे नालसा द्वारा चलाए जा रहे सभी जन कल्याणकारी योजनाओं, साथ ही बिहार सरकार, केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं तथा विधिक सेवा के उद्देश्य के बारे में ,लोगों को बताएंगे.
मौके पर पैनल अधिवक्ता कुमार मानवेंद्र, मधु कुमारी, विष्णु दत्त द्विवेदी, रवि प्रकाश, कुमारी रिंकी, राजेश कुमार, शुभम उपाध्याय, विद्यासागर तिवारी, वही पारा विधिक स्वम सेवक सरोज कुमार चौबे, शिव दयाल पांडेय, प्रिय रंजन पांडेय आदि उपस्थित रहे.
0 Comments