जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि गया तो पता चला कि सूचना सही है वाहन में तहखाना बना है. उत्पाद निरीक्षक के मुताबिक वाहन में 180 एमएल के साथ 85 टेट्रा पैक तथा 750 एमएल के 24 बोतल अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. बरामद शराब की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये है.
- बक्सर के यूपी बॉर्डर पर जांच कर रही उत्पाद विभाग की पुलिस को मिली सफलता
- बक्सर नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर मोहल्ले का निवासी है पकड़ा गया तस्कर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के बिहार - यूपी बार्डर से शुक्रवार की दोपहर 2 बजे उत्पाद विभाग की पुलिस ने एक तिपहिया वाहन के तहखाने से ढाई लाख रूपये की अंग्रेजी शराब बरामद की है. यह करवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई. तिपहिया माल वाहक जैसे ही यूपी के गाज़ीपुर जिले से कर्मनाशा पुल के रास्ते बिहार में प्रवेश करने लगी उसे दबोच लिया गया. पहले तो पुलिस को लगा कि सूचना गलत है लेकिन, चालक से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वाहन में तहखाना बना हुआ है, जिसमें शराब छिपाई हुई है.
बाद में पुलिस ने वाहन की ट्राली उठा कर देखा तो उसके निचे 180 एमएल और 750 एमएल की सैकड़ो बोतल अंग्रेजी शराब छिपा कर रखी गई थी. चौसा में कर्मनाशा पुल के पास बनाये गए उत्पाद विभाग चेक पोस्ट पर तैनात मद्य निषेध विभाग के निरीक्षक दिलीप कुमार सिंह के मुताबिक गुप्त सूचना मिली कि एक लाल रंग के वाहन में भारी मात्रा में शराब जा रही है. वाहन कौन सी है?समय क्या है? यह नही बताया गया था, ऐसे में वाहन को पकड़ने के लिए सुबह से ही यूपी से बिहार में प्रवेश करने वाली सभी छोटी बड़ी गाड़ियों को बारीकी से जांचा गया लेकिन सफलता नहीं मिली. इसी बीच यूपी से बिहार में प्रवेश कर रहे तिहिया मालवाहक को रोका गया. वाहन बिल्कुल खाली था. जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो ज्ञात हुआ कि गया तो पता चला कि सूचना सही है वाहन में तहखाना बना है. उत्पाद निरीक्षक के मुताबिक वाहन में 180 एमएल के साथ 85 टेट्रा पैक तथा 750 एमएल के 24 बोतल अंग्रेजी शराब भरी हुई थी. बरामद शराब की कीमत तकरीबन ढाई लाख रुपये है.
पकड़े गए तस्कर की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर निवासी चंदन कुमार के रूप में हुई है. उसने स्वीकार किया कि यूपी से शराब को खरीदने के बाद बिहार में होम डिलेवरी देने वाला था. तस्कर से अभी पूछताछ चल रही है.
0 Comments