वीडियो : भरत शर्मा और मैथिली ठाकुर की प्रस्तुतिओं में दिखी भोजपुरी की समृद्धशाली परंपरा की झलक ..

सम्मान प्राप्त करने के बाद मैथिली अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पूर्व मंच पर प्रख्यात भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. उनके कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. 






- देर रात तक कार्यक्रम में झूमते रहे दर्शक
- केंद्रीय मंत्री ने किया कलाकारों को सम्मानित

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सनातन संस्कृति समागम में शनिवार को प्रख्यात भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास तथा लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने अपनी प्रस्तुति दी. भगवान श्री राम के भजन सुना कर दोनों कलाकारों ने भोजपुरी गायकी की समृद्धशाली परंपरा की झलक लोगों के सामने रखी. अपने चाहते कलाकारों को देखने के लिए दूरदराज से लोग पहुंचे थे, जो कि देर रात तक कार्यक्रम स्थल पर जमे रहे. भीड़ इतनी थी जो कि नियंत्रण से बाहर दिखाई दे रही थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपचंद जोशी, अंचलाधिकारी प्रियंका राय, एसडीपीओ गोरख राय, मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, मुफस्सिल थानाध्यक्ष अमित कुमार, इटाढ़ी थानाध्यक्ष राहुल कुमार समेत विभिन्न थानों की पुलिस मौके पर मुस्तैद दिखी.

रात तकरीबन 9:30 बजे मंच पर पहुंची मैथिली ठाकुर उनके दोनों भाइयों तथा पिता को बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने सम्मानित किया. सम्मान प्राप्त करने के बाद मैथिली अपनी शानदार प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके पूर्व मंच पर प्रख्यात भोजपुरी गायक भरत शर्मा व्यास ने अपनी प्रस्तुति दी, जिसे सुनकर लोग वाह-वाह करने को मजबूर हो गए. उनके कार्यक्रम के पश्चात बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया. मंच पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के मंत्री जगदंबिका पाल, केंद्रीय मंत्री के पुत्र अविरल शाश्वत, अर्जित शाश्वत समेत अन्य लोग मौजूद रहे. 

वीडियो-1: 
वीडियो -2 : 












Post a Comment

0 Comments