प्रत्याशियों ने लोगों के घरों तक पहुंच कर सघन जनसंपर्क किया एवं अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रचार प्रसार जारी रहा. लोग मोबाइल फोन से भी अपने अपने जीत की जुगत लगाते देखे गए.
- बक्सर में बने 136 मतदान केंद्र, चौसा में 21 तथा ब्रह्मपुर में 8 मतदान केंद्र
- बक्सर नप चेयरमैन के लिए 15 व उप चेयरमैन के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : प्रचार-प्रसार का दौर खत्म होने के बाद शनिवार को नगर निकाय चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने लोगों के घरों तक पहुंच कर सघन जनसंपर्क किया एवं अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी प्रचार प्रसार जारी रहा. लोग मोबाइल फोन से भी अपने अपने जीत की जुगत लगाते देखे गए.
18 दिसंबर को होने वाले बक्सर नगर परिषद चुनाव में कुल 1 लाख 14 हजार 399 मतदाता चेयरमैन और उप चेयरमैन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 60 हजार 363 है, जबकि महिला मतदाता 54 हजार 35 हैं जबकि एक थर्ड जेंडर मतदाता है. कुल 42 वार्डों के लिए कुल 136 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमें मूल मतदान केंद्र की संख्या 42 और सहायक मतदान केंद्र की संख्या 94 है. प्रत्याशियों की बात करें तो नप चेयरमैन के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. उप चेयरमैन के लिए कुल 11 प्रत्याशी और वार्ड पार्षद के लिए कुल 242 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.
चौसा नगर पंचायत 15 हजार 28 मतदाता 21 बूथों पर डालेंगे वोट :
चौसा नगर पंचायत के लिए प्रथम चरण में 18 दिसंबर को होने वाले चुनाव में मुख्य पार्षद के लिए 15, उप मुख्य पार्षद के लिए 10 और वार्ड पार्षद के लिए 84 प्रत्याशी चुनावी महासंग्राम में जीत का दावा कर रहे हैं. सभी 109 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला कुल 15 हजार 26 मतदाता करेंगे. चौसा में कुल 21 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. यह 14 वार्डों के लिए होने वाले चुनाव में पुरुष मतदाता की संख्या 7886 है, जबकि महिला मतदाता की संख्या 7141 है. एक थर्ड जेंडर मतदाता भी है.
ब्रह्मपुर में 13 हज़ार 378 मतदाता करेंगे 15 पदों के उम्मीदवारों का फैसला :
ब्रह्मपुर में पहली बार हो रहे नगर पंचायत चुनाव में मुख्य पार्षद के लिए कुल छह उम्मीदवार मैदान में है वही उप मुख्य पार्षद के लिए कुल तेरह प्रत्यासी मैदान में अपना भाग्य आजमा रहे है. जबकि कुल मतदाताओं की बात करे तो उनकी संख्या 13,378 है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,045 और महिला मतदाताओं की संख्या 6,333 है. कुल मिलाकर ब्रह्मपुर नगर पंचायत में 13 वार्ड के लिए पंद्रह पदों के लिए चुनाव होगा जिसके लिए कल मतदान होगा. ब्रह्मपुर नगर पंचायत में मतदाताओं के मतदान के लिए कुल 8 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमे की 3 मतदान केंद्र निजी भवन में बने हैं.
0 Comments