कहा कि बिना लक्ष्य के मंजिल को नहीं प्राप्त किया जा सकता है. छात्र छात्राओं को लक्ष्य के अनुरुप परिश्रम करना चाहिए, लक्ष्य पर निगाह रहेगी तो कामयाबी जल्द मिलेगी.
- धनसोई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर में किया गया मोहनपुर में किया गया था आयोजन
- मुख्य अतिथि के रूप में एसडीएम धीरेंद्र मिश्रा व डुमरांव महाराज शिवांग विजय सिंह रहे मौजूद
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : धनसोई के उत्क्रमित उच्च विद्यालय मोहनपुर के प्रांगण में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों के लिए पुरस्कार समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन सदर एसडीएम धीरेंद्र कुमार मिश्रा, डुमरांव महाराज शिवांग विजय सिंह एवं अन्य आगत अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया. तपश्चात कार्यक्रम के निदेशक डब्लू पाठक द्वारा आगत अतिथियों को अंग वस्र एव माल्यार्पण से स्वागत किया गया.
इस दौरान छात्र-छात्राओं को संबोधित करते सदर अनुमंडलाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि बिना लक्ष्य के मंजिल को नहीं प्राप्त किया जा सकता है. छात्र छात्राओं को लक्ष्य के अनुरुप परिश्रम करना चाहिए, लक्ष्य पर निगाह रहेगी तो कामयाबी जल्द मिलेगी. महाराज शिवांग विजय सिंह ने कहा कि आज प्रतियोगिता का युग है, प्रतियोगिता से घबराना नहीं चाहिए, बल्कि प्रतियोगिता से दक्षता विकसित होती है.
प्रतियोगिता के चयनित तीन टॉपर छात्र छात्राओं को भोजपुर कोठी डुमरांव महाराज के द्वारा शील्ड व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया. प्रथम स्थान पाने वाली ऋचा कुमारी, खुशबू कुमारी, दुर्योधन कुमार को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया. वहीं अन्य प्रतिभागियों को अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के उपाध्यक्ष रामावतार पाण्डेय एवं अन्य आगत अतिथियों द्वारा सांत्वना पुरस्कार दिया गया.
प्रतियोगिता के आयोजक डब्लू पाठक ने बताया कि गत सताईश नवंबर को परीक्षा हुई थी. इस दौरान लगभग चार सौ प्रतिभागियों ने भाग लिया था. जिसमें कुल एक सौ दस छात्र छात्राएं सफल हुई. इस मौके पर थानाध्यक्ष कमल नयन पाण्डेय, मुखिया प्रतिनिधि राहुल अली, साबिर हाशमी, धर्मेंद्र प्रसाद, समाजसेवी भगवती प्रसाद, धर्मेंद्र पाण्डेय, दीप नारायण साह, शिक्षक भुजंग भूषण, सुधाकर मिश्रा, धनंजय मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, पप्पू पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद थे.
0 Comments