दो दिवसीय कार्यक्रम में सैकड़ों जरूरतमंदों के बीच कंबल व राशन का वितरण ..

राशन का वितरण किया गया. साथ ही साथ ठंड के मौसम को देखते हुए 500 विधवाओं के बीच कंबल वितरण भी किया गया. दो दिवसीय वितरण कार्यक्रम में पहले दिन जहां विधवाओं को कंबल बांटा गया. वहीं दूसरे दिन सोमवार को राशन और कंबल पुनः वितरित किया गया. 




- साबित खिदमत फाउंडेशन तथा सामाजिक न्याय एवं मानव अधिकार संगठन के द्वारा किया गया आयोजन
- साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक ने कहा -लगातार की जाती रहती है जरूरतमंदों की मदद

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा अपने नियमित कार्यक्रम के दौरान विधवाओं के बीच राशन का वितरण किया गया. साथ ही साथ ठंड के मौसम को देखते हुए 500 विधवाओं के बीच कंबल वितरण भी किया गया. दो दिवसीय वितरण कार्यक्रम में पहले दिन जहां विधवाओं को कंबल बांटा गया. वहीं दूसरे दिन सोमवार को राशन और कंबल पुनः वितरित किया गया. कार्यक्रम के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव समाजसेवी साबित रोहतासवी, पूर्व वार्ड पार्षद निसार अहमद तथा साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक एवं मानव अधिकार संस्थान के अध्यक्ष दिलशाद आलम मौजूद थे. 

डॉ दिलशाद ने कहा कि साबित खिदमत फाउंडेशन तथा सामाजिक न्याय एवं मानवाधिकार संस्था के द्वारा नियमित रूप से जरूरतमंदों की सेवा का कार्य किया जाता रहता है इसी के तहत पहले जहां विधवाओं के बीच कंबल का वितरण किया गया. वहीं नियमित अभियान के तहत उनके बीच राशन बांटा गया.  इसके अतिरिक्त रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, गंगा घाटों के किनारे तथा अन्य सार्वजनिक स्थानों पर गुजर-बसर करने वाले लोगों के बीच भी कंबल वितरण लगातार किया जा रहा है.














Post a Comment

0 Comments