वीडियो : बिना अनुमति सड़क जाम करने वालों पर पांच-पांच हज़ार रुपये का सामूहिक जुर्माना ..

सड़क जाम करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, साथ ही साथ सड़क जाम करने में शामिल सभी लोगों से पांच-पांच हज़ार रुपये का सामूहिक जुर्माना वसूला जाएगा. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.




- मंगलवार को बहुजन मुक्ति मोर्चा के द्वारा किया गया था सड़क जाम
- ज्योति प्रकाश चौक के समीप धरने पर बैठी थी महिलाएं


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मंगलवार को घंटों तक ज्योति प्रकाश चौक के समीप सड़क जाम करने वाले लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, साथ ही साथ सड़क जाम करने में शामिल सभी लोगों से पांच-पांच हज़ार रुपये का सामूहिक जुर्माना वसूला जाएगा. प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, बहुजन मुक्ति मोर्चा नामक संगठन के बैनर तले यादव संतोष नागवंशी के नेतृत्व में सड़क जाम किया गया था. लेकिन इसके लिए अनुमंडल पदाधिकारी से अनुमति नहीं ली गई थी. ऐसे में यह नियम के विरुद्ध था. साथ ही आवागमन भी अवरुद्ध हुआ और लोगों को परेशानी हुई, जिसके कारण अब उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि कानून को हाथ में लेना कतई उचित नहीं है. ऐसा करने वालों के विरुद्ध नियम संगत कार्रवाई की जाएगी.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments