एमएलसी ने किया स्कूलों की व्यवस्था सुधारने का वादा ..

स्कूल के बाहरी चहारदीवारी का उद्घाटन किया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने इन्हें फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित करने के बाद कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने एवं शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में भरपूर सहयोग करेंगे. 




- शिक्षकों ने फूलमाला तथा वस्त्र देकर किया सम्मानित
- एमएलसी ने कहा - आने वाले दिनों में सुधारेंगे स्कूल की व्यवस्था

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार विधान परिषद सदस्य संजीव श्याम सिंह बुधवार को उच्च विद्यालय कनेहरी एवं उच्च विद्यालय मानिकपुर पहुंचे जहां उन्होंने लाखों रुपये की लागत से बनी स्कूल के बाहरी चहारदीवारी का उद्घाटन किया. इस दौरान विद्यालय के शिक्षकों ने इन्हें फूल माला व अंगवस्त्र से सम्मानित करने के बाद कहा कि आने वाले दिनों में स्कूलों की व्यवस्था को सुधारने एवं शिक्षकों की समस्याओं को हल करने में भरपूर सहयोग करेंगे. 

इस दौरान विद्यालयों के प्रधानाध्यापक सुभाष कुमार, राजेश राम, अवधेश सिंह, कनेहरी उच्च विद्यालय पर शिक्षिका मीरा कुमारी, अरविंद कुमार सिंह, विद्यासागर राम, सैयद शकील रहमान, अजीत कुमार, धर्मेंद्र कुमार, आनंद प्रभाकर, रामजी राय, मनभरन राम,चन्द्रमा राम, जदयू नेता रामनारायण शर्मा, विनोद चौबे, अमरनाथ पांडेय, लक्ष्मण सिंह, अरुण सिंह के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments