फर्जी अल्ट्रासाउंड संचालक गिरफ्तार ..

फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालन किए जाने की बात प्रकाश में आई थी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया गया.




- अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर हुई कार्रवाई 
- प्राथमिकी दर्ज कर भेजा गया जेल 

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : इटाढ़ी में फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालित कर रहे एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. यह कार्रवाई संचालक के खिलाफ मिली शिकायत के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के निर्देश पर की गई है. 


मिली जानकारी के मुताबिक इटाढ़ी निवासी गोविंद कुमार के विरुद्ध फर्जी तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालन किए जाने की बात प्रकाश में आई थी. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्रीनिवास उपाध्याय के नेतृत्व में छापेमारी कर संचालक को गिरफ्तार किया गया. चिकित्सा पदाधिकारी के बयान पर ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर जेल भेज दिया गया.









Post a Comment

0 Comments