मतदाताओ को भयमुक्त शांति पूर्ण मतदान करने का अनुरोध किया गया. इस दौरान नगर बूटों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मार्च का नेतृत्व अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे.
- बूटों की गड़गड़ाहट से गूंजा नगर
- शामिल रहे अंचल पुलिस निरीक्षक व नगर तथा औद्योगिक थानाध्यक्ष
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर परिषद के चुनाव में प्रथम चरण के मतदान हेतु अब केवल तीन दिन शेष बचे हैं. ज़िले में हर हाल में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न हो, इसके लिए देर शाम बक्सर पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च किया गया. साथ ही मतदाताओ को भयमुक्त शांति पूर्ण मतदान करने का अनुरोध किया गया. इस दौरान नगर बूटों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. मार्च का नेतृत्व अंचल पुलिस निरीक्षक मुकेश कुमार कर रहे थे. उनके साथ नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार तथा औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे. यह फ्लैग मार्च वीरकुंवर सिंह चौक, गोलम्बर, सिंडिकेट, से होते हुए पीपरपांती रोड के रास्ते मॉडल थाना चौक तक पहुंचा.
डीएम व एसपी ने निकाय चुनाव को पारदर्शी, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. बता दे कि 18 दिसम्बर को बक्सर नगर परिषद के साथ चौसा नगर पँचायत और ब्रम्हपुर नगर पंचायत के लिए मतदान होने है. जिसके लिए मतदान केंद्रों को तैयार कर लिया गया है. बक्सर नगर परिषद के लिये 42 वार्डो के लिए 136 मतदान केंद्र बनाए गए है. वहीं, चौसा नगर पंचायत में 14 वार्ड के लिए कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए है. ब्रह्मपुर नगर पंचायत के लिए13 वार्डो के लिए 21 मतदान केंद्र बनाए गए है.
0 Comments