कहा कि अपने मौलिक अधिकार की जानकारी हम सभी को रखनी चाहिए साथ ही साथ अपने नैतिक कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके.
- जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में विश्व राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर आयोजित हुआ कार्यक्रम
- बेहतर करने वाली छात्राओं को मुख्य अतिथियों के द्वारा किया गया सम्मानित
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के पुराना सदर अस्पताल परिसर में अवस्थित जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान में विश्व राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के मौके पर पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें जीएनएम कॉलेज की छात्राओं ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मानवाधिकार एंटी करप्शन मिशन भारत के डॉक्टर वसीम रजा ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.
पेंटिंग प्रतियोगिता का मुख्य विषय मानव के मौलिक अधिकार तथा नैतिकता रखा गया था. पेंटिंग प्रतियोगिता में माधुरी कुमारी को प्रथम रिमझिम कुमारी को द्वितीय तथा वैष्णवी झनक को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जिन्हें प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र दिया गया. इसके अतिरिक्त 10 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली छात्राओं में अलका कुमारी, मोना हसन, रागिनी कुमारी, रूबी कुमारी, लखपति कुमारी, स्वाति कुमारी, मधु कुमारी, शांभवी कुमारी, अंजू कुमारी, प्रिया कुमारी शामिल थी.
मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान की जागृति सिंह, प्रभारी प्राचार्य आफताब आलम इदरीसी, दंत चिकित्सक आशुतोष कुमार सिंह, कलम लोक के राष्ट्रीय संपादक मतिउर्रहमान, समाजवादी नेता अश्विनी कुमार वर्मा के अतिरिक्त श्वेता सिन्हा, प्रिंस सिंह, रवि कुमार वर्मा मौजूद रहे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि अपने मौलिक अधिकार की जानकारी हम सभी को रखनी चाहिए साथ ही साथ अपने नैतिक कर्तव्यों का भी ज्ञान होना चाहिए ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण किया जा सके.
वीडियो :
0 Comments