दो वर्षों बाद आयोजित रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं को मिला रोजगार ..

मेले में कुल 2073 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें स्थल पर चयन 622 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अलावा 954 अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया गया.




- श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार आयोजित हुआ था कार्यक्रम
- 954 अभ्यर्थियों को सरकारी योजनाओं से दिखाई गई स्वरोजगार की राह

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार सरकार श्रम संसाधन विभाग के निर्देशानुसार जिला नियोजनालय के तत्वाधान में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन जिला पदाधिकारी के मार्गदर्शन में संयुक्त श्रम भवन आईटीआई परिसर में किया गया. मेले का उद्घाटन विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल एवं जिला नियोजन पदाधिकारी के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया. मेले में कुल 2073 बायोडाटा प्राप्त हुए जिसमें स्थल पर चयन 622 अभ्यर्थियों का चयन किया गया. इसके अलावा 954 अभ्यर्थियों को सरकारी विभागों द्वारा चलाई जा रही स्वरोजगार हेतु विभिन्न योजनाओं के संबंध में व्यवसायिक मार्गदर्शन भी दिया गया.


नियोजन मेला में कुल 37 स्टाल लगाए गए थे जिसमें 32 निजी क्षेत्र के नियोजक एवं 5 सरकारी विभाग जैसे आरसेटी, डीआरसीसी, जीविका इत्यादि के स्टॉल थे. यह मेला नियोजक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित था. कोरोना के कारण दो वर्षों से यह आयोजन नहीं हो सका था. मेले की प्रक्रिया पूर्णत: निशुल्क थी. उप विकास आयुक्त बक्सर के द्वारा कुल पांच युवाओं को ऑफर लेटर भी वितरित किया गया. इस अवसर पर कंपनी के प्रतिनिधि के अलावा, जिला नियोजन पदाधिकारी उपस्थित थे.











Post a Comment

0 Comments