जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक विद्यालयों (पूर्व प्राथमिक से कक्षा आठवीं तक) शिक्षण कार्य आगामी दिनांक 14 जनवरी 2023 तक स्थगित किया गया है. सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर निर्देशानुसार विद्यालय संबंधित अन्य कार्यो का निष्पादन करेंगे.
- बढ़ती ठंड के मद्देनजर लिया गया फैसला
- सूचना सह जनसंपर्क पदाधिकारी ने दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले में ठंड एवं शीतलहर को देखते हुए जिला पदाधिकारी बक्सर के निर्देशानुसार जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी विद्यालयों को आगामी 14 जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया है जिसके कारण विद्यालय शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन 16 जनवरी से किया जाएगा. ऐसा इसलिए क्योंकि 15 जनवरी को रविवार है.
जानकारी देते हुए सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि वर्तमान में भी ठंड एवं शीतलहर का प्रकोप जारी है. ऐसे में जिले के सभी सरकारी एवं निजी प्रारंभिक विद्यालयों (पूर्व प्राथमिक से कक्षा आठवीं तक) शिक्षण कार्य आगामी दिनांक 14 जनवरी 2023 तक स्थगित किया गया है. सभी शिक्षक/शिक्षिकाएं विद्यालय अवधि में उपस्थित रहकर निर्देशानुसार विद्यालय संबंधित अन्य कार्यो का निष्पादन करेंगे.
0 Comments