वीडियो : पदभार ग्रहण करते ही एसपी ने जनता को दिया नए वर्ष का तोहफा ..

बताया कि अब तक बक्सर पुलिस के द्वारा एक हज़ार से अधिक लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस लौटाए जा चुके हैं. इस बार भी तकरीबन 100 लोगों के मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं, जिनमें 80 लोगों को आज मोबाइल फोन लौटा दिए गए.







- 80 लोगों के बीच लौटाए गए उनके रिकवर किए गए मोबाइल फोन
- अब तक एक हज़ार लोगों को लौटाए जा चुके हैं मोबाइल फोन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : नए एसपी आशीष कुमार ने पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी. पहले दिन उन्होंने 80 लोगों को उनके गुम हुए अथवा चोरी गए मोबाइल फोन वापस लौटाएं. उन्होंने बताया कि अब तक बक्सर पुलिस के द्वारा एक हज़ार से अधिक लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस लौटाए जा चुके हैं. इस बार भी तकरीबन 100 लोगों के मोबाइल फोन रिकवर किए गए हैं, जिनमें 80 लोगों को आज मोबाइल फोन लौटा दिए गए.

मोबाइल फोन वापस मिलने के बाद उनके वास्तविक धारकों के बीच खुशी देखते बन रही थी. बाबा नगर निवासी शौर्य सिंह तथा अन्य लोगों ने यह बताया कि निश्चित रूप से पुलिस की यह पहल सराहनीय है, जिसके तहत उन्हें उनके मोबाइल फोन वापस मिल रहे हैं. उन्होंने इस कार्य के लिए बक्सर पुलिस का आभार व्यक्त किया.

वीडियो : 












Post a Comment

0 Comments