उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की एवं उनके बताए गए आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया.
- सोहनी पट्टी के महिपाल पोखरा के समीप किया गया था आयोजन
- स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर की गई चर्चा
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ग्राम सुधार समिति सोहनी पट्टी के बैनर तले समाजसेवी तथा ग्राम सुधार समिति के संस्थापक एवं पूर्व उप चेयरमैन व स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा की 27 वीं पुण्यतिथि पर कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सोहनी पट्टी के महिपाल पोखरा के समीप आयोजित किया गया था जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता त्रिलोकी नाथ मिश्रा ने की वहीं, संचालन संस्था के सचिव डॉ दिलीप कुमार सिन्हा उर्फ गुरु लाल ने किया. पुण्यतिथि के मौके पर कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
इस दौरान उपस्थित लोगों ने स्वर्गीय सोमेश्वर नाथ सिन्हा के व्यक्तित्व तथा कृतित्व पर चर्चा की एवं उनके बताए गए आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ कांग्रेस नेता अनिल कुमार त्रिवेदी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, दंत चिकित्सक डॉ ए के सिंह, डॉ सुधीर कुमार सिन्हा, सत्यराज सिन्हा, मुन्ना शर्मा, मनोज तिवारी, मदन दूबे, सतीश सिन्हा, मुन्ना पांडेय, रविंद्र लाल, सुरेश वर्मा, सुनीता सिन्हा, रामजी लाल, केशव चौधरी, विद्यापति पांडेय, संजय श्रीवास्तव, चक्रवर्ती चौधरी, सुलालन लाल, मिंटू पांडेय आदि कई लोग मौजूद रहे.
0 Comments