BREAKING :13 जनवरी को होगा नगर परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण ..

राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्गत पत्र के अनुसार बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अंतर्गत नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं नवनिर्वाचित मुख्य पार्षदों तथा उप मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा. 

 





- राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा पत्र जारी कर दिया गया निर्देश 
- जिला पदाधिकारी नगर परिषद तथा उप समाहर्ता नगर पंचायत प्रतिनिधियों को दिलाएंगे शपथ 

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी के निर्देशानुसार नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षद, उप मुख्य पार्षद तथा मुख्य पार्षद का शपथ ग्रहण आगामी 13 जनवरी को कराया जाएगा. राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जिला पदाधिकारियों को निर्गत पत्र के अनुसार बिहार नगरपालिका अधिनियम 2007 के अंतर्गत नगर परिषद के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं नवनिर्वाचित मुख्य पार्षदों तथा उप मुख्य पार्षदों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा. 

राज्य निर्वाचन आयुक्त के द्वारा मिले निर्देश के मुताबिक जिला पदाधिकारी के द्वारा शपथ ग्रहण कराने के लिए जिला के अपर समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी की नियुक्ति की जाएगी. नगर पंचायत के मामले में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर उप समाहर्ता स्तर के पदाधिकारी शपथ ग्रहण कराएंगे. 

बता दें कि बक्सर में एक नगर परिषद क्षेत्र तथा दो नगर पंचायतों में मुख्य, उप मुख्य तथा पार्षदों का चुनाव 18 दिसम्बर को मतदान के साथ शुरु हुआ था जो कि 20 दिसम्बर को मतगणना के पश्चात विजेताओं की घोषणा के पश्चात संपन्न हो गया. अब शपथ ग्रहण के पश्चात नई सरकार का गठन हो जाएगा.












Post a Comment

0 Comments