कहा कि बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बक्सर में किसानों पर दर्ज एफआईआर हर हाल में रद्द होना चाहिए. किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो बिहार के हर जिले में जाकर अनशन एवं मौन व्रत रखूंगा. जनता बिहार की भ्रष्ट राजद, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी.
- बोले केंद्रीय मंत्री किसानों पर दर्ज एफआईआर रद्द नहीं हुआ तो बिहार के हर जिले में उपवास व मौन व्रत रखूंगा
- कहा - बेलगाम हो गई गई बिहार की सरकार, जंगलराज आया वापस
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बक्सर के अंबेडकर चौक पर पिछले 24 घंटे से रखे मौन व्रत और उपवास को शनिवार को तोड़ा. जूता सिलने का काम करने वाले मोची चंदन राम ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे को दूध पिला कर उनका उपवास और मौन व्रत तुड़वाया.
अपना मौन व्रत समाप्त करने के पश्चात अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार की सरकार पर करारा हमला किया उपस्थित सभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि बिहार सरकार की दमनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. बक्सर में किसानों पर दर्ज एफआईआर हर हाल में रद्द होना चाहिए. किसानों को उनका हक मिलना चाहिए. ऐसा नहीं हुआ तो बिहार के हर जिले में जाकर अनशन एवं मौन व्रत रखूंगा. जनता बिहार की भ्रष्ट राजद, जनता दल यूनाइटेड, कांग्रेस की सरकार को उखाड़ फेंकने का कार्य करेगी.
रामचरितमानस के अपमान पर भी खूब बोले केंद्रीय मंत्री :
बिहार में कैसी सरकार है, जिसका एक मंत्री श्रीरामचरित मानस जैसे पवित्र ग्रंथ को अपमानित करता है, बिहार सरकार उस पर चुप बैठी हुई है. करोड़ों सनातनियों की आस्था से खिलवाड़ हो रहा है. बिहार में किसान नौजवान महिलाएं व्यापारी सभी बेहाल है. नीतीश कुमार अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. समाधान की वजह पिकनिक में व्यस्त हैं. उप मुख्यमंत्री सत्ता सुख में डूबे हुए हैं. बिहार सरकार के घमंड को जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं, चैन से नहीं बैठेंगे. किसानों पर हुए अत्याचार से मुझे बहुत कष्ट महसूस हुआ. किसानों का कष्ट मेरा अपना कष्ट है. इसलिए हम इनके लिए हर मोर्चे पर लड़ेंगे.
0 Comments