अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा किसानों का प्रदर्शन बुधवार को उग्र हो गया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. प्लांट के गेट पर आग लगा दी.
- मंगलवार को पावर प्लांट के गेट पर किया था प्रदर्शन
- अधिग्रहित भूमि का उचित मुआवजा दिए जाने की मांग
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : चौसा थर्मल पावर प्लांट के द्वारा अधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे की मांग को लेकर चल रहा किसानों का प्रदर्शन बुधवार को उग्र हो गया. ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पुलिस और पावर प्लांट पर टूट पड़े. पुलिस की गाड़ियों को तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया. प्लांट के गेट पर आग लगा दी.
पुलिस ने हवाई फायरिंग करके भीड़ को खदेड़ने की कोशिश की. पूरा इलाका पुलिस छावनी बना हुआ है. दोनों तरफ से पत्थरबाजी हो रही है.
इसके पूर्व मंगलवार को किसानों ने प्लांट के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया था. जिसके बाद कथित तौर पर रात को पुलिस उनके घरों में घुसकर मारपीट की. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहा है. समाचार लिखे जाने पर स्थिति नियंत्रण में नहीं है.
0 Comments