जरूरतमंदों के लिए साबित खिदमत फाउंडेशन ने बढ़ाए मदद के हाथ ..

इस कार्यक्रम से 200 लोगों को लाभान्वित किया गया. ऐसा नहीं है कि इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंदों की सेवा नहीं की जाएगी. जो कोई भी जरूरतमंद होगा उसे आगे भी कंबल वितरित किया जाएगा. वर्तमान में भी जिले के विभिन्न इलाकों में वह स्वयं रात्रि के समय में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते हैं. 





- 200 लोगों के बीच किया गया कंबल का वितरण
- चौसा नगर में आयोजित किया गया था कार्यक्रम

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर :  मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्थान की बक्सर इकाई के द्वारा चौसा नगर में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से तकरीबन 200 लोगों के बीच कंबल बांटे गए. मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के जिलाध्यक्ष तथा साबित खिदमत फाउंडेशन के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि जरूरतमंदों की मदद का सिलसिला पिछले कई वर्षों से जारी है और लगातार चलता रहेगा. 


उन्होंने कहा कि गरीबों का दुख वही समझ सकता है जिसने गरीबी देखी है. कई बार ऐसा होता है कि जरूरतमंद बदहाली में रहने के बाद भी कुछ कह नहीं पाते. ऐसे ही लोगों के लिए संस्था सदैव आगे बढ़कर कार्य करती है. उन्होंने कहा कि संस्था के सदस्य नगर पंचायत चौसा के वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव भी मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संस्था के सदस्य हैं, उन्ही की गुजारिश पर आनन-फानन में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हालांकि इस कार्यक्रम से 200 लोगों को लाभान्वित किया गया. ऐसा नहीं है कि इसके अतिरिक्त अन्य जरूरतमंदों की सेवा नहीं की जाएगी. जो कोई भी जरूरतमंद होगा उसे आगे भी कंबल वितरित किया जाएगा. वर्तमान में भी जिले के विभिन्न इलाकों में वह स्वयं रात्रि के समय में जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते हैं. 

डॉ दिलशाद ने बताया कि उनके पिता साबित रोहतासवी की प्रेरणा से संस्था के द्वारा हर महीने विधवा माताओं के बीच राशन का वितरण किया जाता है. जो कि आगे भी जारी रहेगा. कंबल वितरण कार्यक्रम का अगला पड़ाव डुमरांव होगा. कार्यक्रम के दौरान साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी, चौसा नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ मनोज यादव, बसंती देवी, मुर्शीद रजा, हरेंद्र यादव, नासिर हुसैन, इम्तियाज अंसारी, मुकेश कुमार, डॉ राजेश सिंह, गुलशन सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे.










Post a Comment

0 Comments