डुमरांव की दो दिग्गज राजनीतिक हस्तियों को अंतिम विदाई देने पहुंचे शिवानंद तिवारी ..

दोनों नेताओं ने उनके पैतृक गांव कठार पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान शिवानंद तिवारी ने बताया कि दाउद अली जैसे नेताओं क्षति अपूरणीय है. वह बेहद कर्मठ जुझारू व मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे. उनका असमय चला जाना काफी दुखदाई है.

 




- पूर्व विधायक दाऊद अली हुए सुपुर्द-ए-ख़ाक
- वीआइपी जिलाध्यक्ष जय राज चौधरी का भी हुआ अंतिम संस्कार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : डुमरांव के पूर्व विधायक दाऊद अली शनिवार की दोपहर सुपुर्द ए खाक किए गए उनके जनाजे को मिट्टी देते वक्त राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी तथा जदयू के प्रदेश सचिव विनोद राय भी मौजूद रहे. दोनों नेताओं ने उनके पैतृक गांव कठार पहुंचकर उन्हें अंतिम विदाई दी. इस दौरान शिवानंद तिवारी ने बताया कि दाउद अली जैसे नेताओं क्षति अपूरणीय है. वह बेहद कर्मठ जुझारू व मिलनसार स्वभाव के धनी व्यक्ति थे. उनका असमय चला जाना काफी दुखदाई है.

बाद में दोनों नेता विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष जय राज चौधरी के घर नया भोजपुर पहुंचे और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे नेताओं में ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव, पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला, डुमरांव के पूर्व विधायक ददन पहलवान, निवर्तमान विधायक प्रत्याशी अंजुम आरा, भरत मिश्रा, कतवारू सिंह,  प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ शशांक शेखर, राजद जिलाध्यक्ष शेष नाथ सिंह, जदयू नेता राघवेंद्र उज्जैन समेत कई लोग मौजूद रहे.












Post a Comment

0 Comments