स्थगित हुई पूर्व डीजीपी की राम कथा ..

बताया कि पूर्व डीजीपी के पैतृक गांव गेरुआ बांध निवासी उमा शंकर पांडेय जी की मृत्यु होने के कारण कथा स्थगित की गई है. दरअसल उमाशंकर पांडेय पूर्व डीजीपी के रक्त संबंधी है ऐसे में सूतक लग जाने के कारण कथा को स्थगित किया गया है.

 




- श्रीमद् भागवत कथा का भी बढ़ाया गया समय 
- पूर्व डीजीपी के रक्त संबंधी के निधन पर लिया गया फैसला ई

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : पूर्व डीजीपी कथा कथा वाचक गुप्तेश्वर पांडेय जी महाराज के द्वारा जयपुर के पूर्व मुखिया राजेंद्र सिंह विंध्याचल सिंह के दरवाजे पर 29 जनवरी से 4 फरवरी तक आयोजित श्री राम कथा को स्थगित कर दिया गया है. इतना ही नहीं 6 फरवरी से 12 फरवरी तक गोलंबर के बाबा धर्म कांटा के पीछे के मैदान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा को भी अब 7 फरवरी से आरंभ किया जाएगा.  


जानकारी देते हुए पूर्व डीजीपी के सहयोगी नंद कुमार तिवारी ने बताया कि पूर्व डीजीपी के पैतृक गांव गेरुआ बांध निवासी उमा शंकर पांडेय जी की मृत्यु होने के कारण कथा स्थगित की गई है. दरअसल उमाशंकर पांडेय पूर्व डीजीपी के रक्त संबंधी है ऐसे में सूतक लग जाने के कारण कथा को स्थगित किया गया है. उधर कथा स्थगित होने के कारण 29 जनवरी को पहुंचे तमाम राम भक्तों को काफी निराशा हाथ लगी.













Post a Comment

0 Comments