खत्म हुई छुट्टियां, गुरुवार से नियमित रूप से संचालित होंगे विद्यालय ..

कहा है कि सरकारी विद्यालय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे. निजी स्कूल संचालक अपने विवेकानुसार बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समय का निर्धारण करेंगे.

 






- जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी ने दी जानकारी
- सरकारी विद्यालयों का सुबह 9:00 बजे से 3:00 बजे तक होगा संचालन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के सभी सरकारी तथा गैर सरकारी स्कूल गुरुवार यानी कि 19 जनवरी से नियमित रूप से संचालित होंगे. मौसम में हो रहे सुधार को देखते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों के नियमित संचालन की अनुमति मिल गई है. उन्होंने कहा है कि सरकारी विद्यालय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित होंगे. निजी स्कूल संचालक अपने विवेकानुसार बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय के समय का निर्धारण करेंगे.

बता दें कि शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सभी स्कूलों की छुट्टी की गई थी. बाद में माध्यमिक कक्षाओं का संचालन शुरू हुआ था. लेकिन वर्ग अष्टम तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. लेकिन अब सभी विद्यालय नियमित रूप से संचालित हो सकेंगे.












Post a Comment

0 Comments