बताया कि अधिवक्ता की मृत्यु गुड़गांव में हुई है. जैसे ही इस बात की जानकारी अधिवक्ता संघ को हुई. सभी शोक में डूब गए. उनकी याद में एकदिवसीय नो वर्क की घोषणा कर दी गई है.
- अधिवक्ता का निधन होने से शोक ग्रस्त हैं सभी
- जिला अधिवक्ता संघ के महासचिव ने दी जानकारी
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता राजपुर थाना क्षेत्र के रसेन गांव निवासी विजय शंकर कुमार का हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया है. ऐसे में व्यवहार न्यायालय में आज सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे.
जानकारी देते हुए अधिवक्ता संघ के महासचिव विन्देश्वरी प्रसाद पांडेय ने बताया कि अधिवक्ता की मृत्यु गुड़गांव में हुई है. जैसे ही इस बात की जानकारी अधिवक्ता संघ को हुई. सभी शोक में डूब गए. उनकी याद में एकदिवसीय नो वर्क की घोषणा कर दी गई है.
अधिवक्ता वर्ष 1995 से बक्सर व्यवहार न्यायालय में प्रैक्टिस कर रहे थे. उन्हें नमन करने के लिए साथी अधिवक्ताओं के द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का भी आयोजन किया जाएगा.
0 Comments