जिले के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा उसे हो रहे लाभों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही साथ मद्यनिषेध कानून का अनुपालन बेहतर ढंग से कराए जाने की जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई.
- मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ जिले के विभिन्न स्थानों पर फ़हरा तिरंगा
- निकाली गई आकर्षक झांकियां, किला मैदान में हुई परेड
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर जिले में 74 वें गणतंत्र दिवस की धूम रही. इस अवसर पर ध्वजारोहण करने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. केंद्रीय मंत्री सह सांसद अश्विनी कुमार चौबे तथा सदर विधायक संजय कुमार तिवारी और मुन्ना तिवारी ने लोगों को 74 वे गणतंत्र दिवस की बधाई दी. जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा निर्धारित समय सुबह 9:00 बजे किला मैदान में राष्ट्रध्वज फहराया गया, तत्पश्चात जिले के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं तथा उसे हो रहे लाभों के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही साथ मद्यनिषेध कानून का अनुपालन बेहतर ढंग से कराए जाने की जानकारी जिला पदाधिकारी के द्वारा दी गई. इसके पूर्व इसके पूर्व जिला पदाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक मनीष कुमार के द्वारा बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस तथा गृह रक्षा वाहिनी की सलामी ली गई.
मद्यनिषेध और जीविका की झांकियां देख मंत्रमुग्ध हुए लोग :
मुख्य कार्यक्रम में 13 विभागों के द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई. जिनमें आसीडीएस उद्योग विभाग मध्य निषेध एवं उत्पाद विभाग परिवहन विभाग बिहार शिक्षा परियोजना जीविका आदि की झांकियां प्रस्तुत की गई. मद्यनिषेध तथा जीविका की झांकियों के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित झांकी आकर्षक का केंद्र रही. मौके पर राजपुर विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी गोरख राम समेत तमाम जिला स्तरीय पदाधिकारी व बुद्धिजीवी मौजूद रहे.
अन्य सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में भी रही गणतंत्र दिवस की धूम :
मुख्य कार्यक्रम के साथ-साथ चौसा में बन रहे 1320 मेगा वाट के पावर प्लांट में सीइओओ मनोज कुमार के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. उन्होंने कहा कि संविधान हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी बोध कराता है. हर व्यक्ति को संविधान की इस सीख को आत्मसात करना चाहिए. हर नागरिक को चाहिए कि वह अपने अधिकारों की रक्षा के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बखूबी अनुपालन करें. इस दौरान पावर प्लांट के सभी अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.
जबकि समाहरणालय एसपी कार्यालय अनुमंडल कार्यालय अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय नगर थाना तथा अन्य सरकारी भवनों के परिसर में राष्ट्रध्वज फहराया गया. रेड क्रॉस में अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया.
इस दौरान सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी मौजूद रहे जबकि, नगर परिषद कार्यालय में चेयरमैन निशा फरीदी के द्वारा ध्वजारोहण किया गया. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी स्वयं स्वरूपम तथा अन्य नपकर्मी मौजूद रहे.
विश्व का सबसे अच्छा संविधान है भारत का संविधान : डॉ दिलशाद
साबित खिदमत फाउंडेशन के द्वारा धूम धाम से गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया. मौके पर संस्थान के निदेशक डॉ दिलशाद आलम ने डॉ भीम राव अंबेडकर और उनके साथियों द्वारा बनाए गए भारत देश के संविधान को विश्व का सबसे अच्छा संविधान बताया. आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए नारी सशक्तिकरण और जलवायु परिवर्तन को देखते हुए पर्यावरण संरक्षण की बात कही गई. सचिव सबित रोहतास्वी ने सारे जहां से अच्छा राष्ट्र गीत सुनाकर महफिल में चार चांद लगा दिया. मौके पर ख्वाजा ने देशभक्ति गीत सुनाकर महफिल जमाया. अस्पताल के सभी सदस्यों ने राष्ट्र गीत सुनाया. इस दौरान निसार अहमद, मुर्शीद रजा, फकरे आलम, नसीर, मनोज तिवारी, सोनम, आजम, सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे.
वीडियो :
0 Comments