डीजीपी के द्वारा पिछले दिनों यह कहा गया था कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई जाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए इसका अनुपालन करते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
- डीजीपी के निर्देश पर की गई गिरफ्तारी
- टॉप टेन अपराधियों के लिस्ट में थे शामिल
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के टॉप लिस्टेड अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करना शुरू कर दिया है. डीजीपी के द्वारा पिछले दिनों यह कहा गया था कि जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची बनाई जाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए इसका अनुपालन करते हुए पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो वांटेड अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
जानकारी देते हुए मुख्यालय डीएसपी अशफाक अंसारी ने बताया कि जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें से मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पांडेय पट्टी निवासी मनोज यादव तथा नगर थाना क्षेत्र के बाबा नगर इलाके से गिरफ्तार बबली दुबे शामिल है. दोनों पर क्रमशः छह तथा चार आपराधिक मुकदमे लंबित हैं. जिनमें रंगदारी तथा हत्या का प्रयास जैसे मामले शामिल हैं..इन्हीं मामलों में दोनों की गिरफ्तारी हुई है गिरफ्तार अभियुक्त न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया. अन्य वांटेड अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी लगातार प्रयास किया जा रहा है.
वीडियो :
0 Comments