पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार नाई जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सदैव वंचितों की आवाज बने रहे.
- जिला नाई समाज ने कर्पूरी ठाकुर की मनाई जयंती
- कहा - वंचितों के हितैषी रहे हैं जननायक कर्पूरी ठाकुर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : रविवार को जिला नाई समाज के बैनर तले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की जन्म दिवस पखवारा मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संयोजक दीनानाथ ठाकुर ने की. मंच संचालन रामकुमार ठाकुर ने किया. इस कार्यक्रम दौरान जननायक कर्पूरी ठाकुर के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम को आरम्भ किया गया. पूर्व छात्र नेता बृजमोहन ठाकुर ने पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने की मांग करते हुए कहा कि सरकार नाई जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा प्रदान करे. उन्होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर सदैव वंचितों की आवाज बने रहे.
इस दौरान त्रिलोकी ठाकुर, बसंत ठाकुर, कृष्णावती देवी, डॉ ह्रींगमंणी, अधिवक्ता नंद गोपाल प्रसाद, बबन कुशवाहा, विंध्याचल कुशवाहा, प्रमोद ठाकुर, राधेश्याम ठाकुर, सरोज राजभर, रमाशंकर बिंद, अरुण कुशवाहा, महेंद्र प्रजापति, राम चीज प्रजापति, कमलेश ठाकुर, डॉ राकेश ठाकुर, डॉ मुन्ना ठाकुर, डॉ रामबदन ठाकुर, डॉ विनोद ठाकुर, अशोक प्रजापति, प्रदीप ठाकुर, अजीत कुमार, मदन ठाकुर, वार्ड पार्षद राजन ठाकुर, वार्ड पार्षद राजू ठाकुर, वशिष्ठ ठाकुर राजकुमार ठाकुर दिनेश राजभर के अन्य लोग मौजूद रहे.
वीडियो :
0 Comments