किसानों के प्रति समर्पित रहे परशुराम चतुर्वेदी ..

सबसे हंसी-ठिठोली करना, सहजता से सबकी बातों को सुनना. किसी की बातों को अन्यथा कभी भी नहीं लेना. 24 घंटे राजनीतिक जीवन में सामाजिक कार्यों के लिए चलते रहना उनके स्वभाव में शामिल था. ऐसे व्यक्तित्व के नेता का निधन बक्सर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. 





- श्राद्ध कर्म पर पहुंचे पार्टी अन्य दलों के नेता
- व्यक्तित्व तथा कृतित्व को किया याद, दी श्रद्धांजलि

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय जनता पार्टी के  किसान नेता एवं सदर विधानसभा के प्रत्याशी रहे परशुराम चतुर्वेदी के श्राद्धकर्म पर उनके पैतृक गांव महदह में रविवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संस्था के लोगों ने हिस्सा लिया. मौके पर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए लोगों की आंखे नम हो गई. हर कोई उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा कर रहा था. इस दौरान परशुराम चतुर्वेदी के दोनों पुत्र अश्विनी चतुर्वेदी तथा अतुल चतुर्वेदी के साथ-साथ उनके बड़े भाई तथा एशिया फेम पहलवान रह चुके बलिराम चौबे और भतीते मनोज चतुर्वेदी भी मौजूद रहे.


मौके पर वक्ताओं ने कहा कि वे एक सशक्त किसान नेता थे. अपने राजनीतिक जीवन में किसानों के प्रति समर्पित रहे. किसी भी व्यक्ति से मिलने का जो स्वभाव था वह दुर्लभ लोगों में पाया जाता है. सबसे हंसी-ठिठोली करना, सहजता से सबकी बातों को सुनना. किसी की बातों को अन्यथा कभी भी नहीं लेना. 24 घंटे राजनीतिक जीवन में सामाजिक कार्यों के लिए चलते रहना उनके स्वभाव में शामिल था. ऐसे व्यक्तित्व के नेता का निधन बक्सर के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्हें यादकर लोग भाव-विभोर हो जा रहे थे.

इस दौरान भाजयुमो के निवर्तमान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संतोष रंजन राय, सुशील राय, सौरभ तिवारी, रंजन तिवारी, धनजी पाण्डेय, विपुल राय, डॉ श्रवण कुमार तिवारी, अरुण मिश्रा, पुनीत सिंह, सोनू राय, मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह, राजवंश सिंह, केदार नाथ तिवारी, सिद्धनाथ सिंह, जयप्रकश राय, जयप्रकाश चौबे, अमर गोंड, राजेंद्र ठाकुर, मंटू उपाध्याय, राघव सिंह, प्रदीप दुबे, रुपेश दूबे, दीपक पाण्डेय, राहुल दुबे, अविनाश पाण्डेय, मनोज दूबे, धनंजय राय सहित सैकड़ों लोगों ने दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.










Post a Comment

0 Comments