वीडियो : शीशा तोड़कर निकाले गए पुलिसकर्मी, कार्बाइन व अन्य हथियार, महिला एसआई समेत पांच घायल, दो हुए रेफर ..

पुलिसकर्मियों में वाहन चालक समेत कुल पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. घायलों में से दो को गंभीर चोट लगी है जिसके कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया जा रहा है. 

 





-  सभी घायलों को डुमराव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया भर्ती
- बक्सर से पटना जा रहे थे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : केंद्रीय मंत्री सह बक्सर सांसद अश्विनी कुमार चौबे के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद कारकेड में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों के द्वारा दुर्घटनाग्रस्त वाहन से शीशा तोड़कर पुलिसकर्मियों को निकालना पड़ा. उन्हें अस्पताल भेजने के बाद कार्बाइन तथा अन्य हथियार निकाले गए. तुरंत ही घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार को दी गई जिसके बाद मौके पर पोकलेन मशीन भेजी जा रही है ताकि वाहन को सीधा कर निकाला जा सके. पुलिसकर्मियों में वाहन चालक समेत कुल पांच पुलिसकर्मी शामिल हैं. जिसमें एक महिला सब इंस्पेक्टर भी शामिल है. घायलों में से दो को गंभीर चोट लगी है जिसके कारण उन्हें पटना एम्स रेफर किया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने सभी घायलों से मुलाकात की और उनके इलाज के संदर्भ में चिकित्सकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


केंद्रीय मंत्री कोरानसराय-मठिला-नारायणपुर मार्ग से होते हुए पटना जा रहे थे. इसी दौरान सनकी पुल के पास रात तकरीबन साढ़े नौ बजे उनके कारकेड में चल रही कोरान सराय थाने की पुलिस गाड़ी सड़क के किनारे पलट गई. इस दुर्घटना में चार पुलिसकर्मी व वाहन चालक घायल हो गए. जो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुई उसके ठीक पीछे केंद्रीय मंत्री की कार चल रही थी उनके कार चालक की सूझबूझ उनकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई.

वीडियो - 1 : 


वीडियो - 2 : 













Post a Comment

0 Comments