बताया कि यह आयोजन पिछले 28 वर्षों से प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसके द्वारा मानव कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है.
- विशाल भंडारे के साथ संपन्न हुआ वार्षिक पूजनोत्सव
- मौजूद रहे जिले के आम व खास लोग
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर के मेन रोड स्थित पंचमुखी महावीर मंदिर में वार्षिक पूजनोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन भी आयोजित किया गया था. पूजनोत्सव की पूर्णाहुति के बाद सम्मान समारोह एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया. कार्यक्रम आदर्श बाल विद्यालय के प्रधानाध्यापक नागेंद्र मिश्रा के द्वारा आयोजित किया गया था.
उन्होंने बताया कि यह आयोजन पिछले 28 वर्षों से प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसके द्वारा मानव कल्याण के लिए ईश्वर से प्रार्थना की जाती है. रविवार को आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व परिवहन मंत्री संतोष निराला, सदर विधायक संजय कुमार तिवारी, डुमरांव महाराज चंद्र विजय सिंह, नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ,नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि नियामतुल्लाह फरीदी, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता मिथिलेश पाठक आदि मौजूद रहे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहित कुमार, राजेश चौबे, राहुल कुमार, शशिकांत मिश्रा, पंकज कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
वीडियो :
0 Comments