वीडियो : ब्रह्मेश्वर धाम में आयोजित हुआ ऐतिहासिक पशु मेला, पहुंचेंगे उपमुख्यमंत्री ..

बताया कि मेले में हर साल नेता, मंत्री व अन्य पशु प्रेमी शामिल होते हैं. इस बार भी यहां घोड़ों एवं गायों की कई नस्लें मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मेले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री व नेता शामिल होंगे. वहीं अंतिम दिन 22 फरवरी को घुड़दौड़ का भी आयोजन होगा.

 





- महाशिवरात्रि के अवसर पर हर वर्ष होता है आयोजन
- दूर दराज से पहुंचे हैं पशु व्यवसायी व दुकानदार

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के प्रांगण में ऐतिहासिक फाल्गुनी पशु मेला आयोजित किया गया. महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले का उद्घाटन ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव एवं डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह के द्वारा किया गया. इस दौरान दूरदराज से आए पशु व्यवसायी एवं दुकानदार काफी उत्साहित दिखाई दे रहे थे. ब्रह्मपुर विधायक ने बताया कि मेले में हर साल नेता, मंत्री व अन्य पशु प्रेमी शामिल होते हैं. इस बार भी यहां घोड़ों एवं गायों की कई नस्लें मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि इस बार मेले में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत अन्य मंत्री व नेता शामिल होंगे. वहीं अंतिम दिन 22 फरवरी को घुड़दौड़ का भी आयोजन होगा.

उद्घाटन के दौरान नगर पंचायत के चेयरमैन सुमन देवी ने ब्रह्मपुर तथा डुमरांव विधायक को पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. इस दौरान खगड़िया विधायक के बड़े भाई दिनेश यादव एवं चारा व्यवसायी मो हबीब को भी सम्मानित किया गया. दोनों विधायकों ने मेले में चारों तरफ घूम कर आयोजन के इंतजामों को देखा तथा कमियों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया. 


इस बार बेहतर हैं व्यवस्थाएं, सुबह शाम बजेंगे बाबा के भजन :

उधर बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ उच्च विद्यालय के मैदान में मेला आयोजित होने से स्थानीय लोगों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही थी. इस बार व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाया गया है तथा सीसीटीवी कैमरा, मोबाइल टॉयलेट, पानी के टैंकर तथा बिजली आदि की भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है. मेले के मुख्य द्वार से परिसर तक हर कमरे के समीप लाउडस्पीकर लगाया गया है, ताकि सुबह शाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ का भजन बज सके. 

पिछले वर्ष बक्सर के घोड़े से हारा अनंत सिंह का घोड़ा :

आयोजन के अंतिम दिन होने वाली घुड़दौड़ प्रतियोगिता काफी रोचक होती है. पिछले वर्ष बिहार के बाहुबली विधायक अनंत सिंह और पटना जिले के एक और दबंग शख्‍सियत विवेका पहलवान दोनों के ही घोड़े में रेस में एक तीसरे शख्‍स से हार गए. पशु मेला के आखिरी दिन घोड़ों की रेस का आयोजन किया गया था. इस दौरान दौड़ का रिजल्‍ट जारी करने को लेकर विवाद भी हो गया. इस प्रतियोगिता में बक्सर जिले के ही चौसा के साधु नाम के घोड़े ने पहला स्‍थान हासिल कर लिया. अनंत सिंह और विवेका पहलवान के घोड़े रेस में पिछड़ गए.

चेयरमैन प्रतिनिधि राकेश महतो, दामोदर यादव, गोरख सिंह, अवधेश पांडेय, मुखिया श्रीभगवान सिंह, कुंदन सिंह, जेंदु यादव, भोला पांडेय, जगनारायण यादव, हरेंद्र यादव, सुरेंद्र सिंह, मो0 शाकिर, दिनेश यादव, बिक्कू सिंह, टाना यादव, शिव शंकर यादव, वार्ड पार्षद राहुल अकेला, पिंटू सिंह, पप्पू कुमार, मंजूर अहमद, दिलीप तुरहा, गोगा मुसहर, बबलू सिंह, सलाहुद्दीन, राजेश साह, गुड्डू कुमार, जितेंद्र यादव, रीमा यादव समेत कई लोग मौजूद रहे.

वीडियो : 













Post a Comment

0 Comments