प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए स्वर्गीय अशोक पाहवा ..

स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गरीबों के बीच पाहवा परिवार के द्वारा भोजन व अंग वस्त्र वितरित किया गया. पुत्र राजा पाहवा ने कहा कि हम तीनों भाई मैं, रिंकू और सोनू पिताजी के पद चिन्हों पर चलकर उनके नाम के रोशन करेंगे. ससमाज में पिताजी की पकड़ थी. उसे हम आगे बढ़ कर दिखाएंगे.




- पाहवा बेंच के संस्थापक सदस्य थे स्वर्गीय अशोक पाहवा
- वक्ताओं ने किया नमन, अर्पित किए श्रद्धा सुमन

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पाहवा बेंच के संस्थापक सदस्य  स्वर्गीय अशोक पाहवा की प्रथम पुण्यतिथि पर पाहवा बेंच मे उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया गया. पाहवा बेंच के अध्यक्ष राज ऋषि राय की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने अशोक पाहवा के सरल व मृदुभाषी स्वभाव तथा सबको अपनी तरफ सम्मोहित करने की कला को याद करते हुए उनको नमन किया. पुण्यतिथि कार्यक्रम में उनके परिवार के लोग भी शामिल हुए.


कार्यक्रम के पश्चात के स्थानीय रेलवे स्टेशन पर गरीबों के बीच पाहवा परिवार के द्वारा भोजन व अंग वस्त्र वितरित किया गया. पुत्र राजा पाहवा ने कहा कि हम तीनों भाई मैं, रिंकू और सोनू पिताजी के पद चिन्हों पर चलकर उनके नाम के रोशन करेंगे. ससमाज में पिताजी की पकड़ थी. उसे हम आगे बढ़ कर दिखाएंगे 

कार्यक्रम में पाहवा बेंच के संरक्षक  कामेश्वर पांडेय, श्री कृष्ण चौबे, बजरंगी मिश्रा, राजाराम पांडेय, धन्नू लाल प्रेमातुर, धन जी पांडेय, दिनेश जायसवाल, संजय कुमार त्रिपाठी, अमरनाथ ओझा, शिव कांत मिश्रा, डॉ शशांक शेखर, डॉ श्रवण तिवारी, राम प्रसन्न द्विवेदी, प्रदीप पाहवा, प्रभु नारायण मंडल, रामकुमार सिंह, वीरेंद्र पांडेय, जगदीश मिश्रा, गुप्तेश्वर चौबे आदि मौजूद रहे.














Post a Comment

0 Comments