खास बात रही थी इस खेल में बाहुबली विधायक अनंत सिंह का घोड़ा शामिल नहीं हो सका. चर्चा यह रही की हार के डर से घोड़े को रेस में नहीं उतारा गया लेकिन देर शाम तक उसके प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.
- ब्रह्मपुर में आयोजित की ऐतिहासिक घुड़दौड़ प्रतियोगिता
- विश्व प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेले के समापन पर हुआ था आयोजन
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : ब्रह्मपुर में आयोजित विश्व प्रसिद्ध फाल्गुनी पशु मेले का समापन घुड़दौड़ प्रतियोगिता के साथ हो गया. इस प्रतियोगिता में भोजपुर जिले के झौवा ग़ांव निवासी व्यक्ति के घोड़े ने बाजी मारी. रॉकेट नामक घोड़े ने 45 प्रतिभागियों में अव्वल स्थान प्राप्त कर प्रतियोगिता में विजयश्री प्राप्त की. खास बात रही थी इस खेल में बाहुबली विधायक अनंत सिंह का घोड़ा शामिल नहीं हो सका. चर्चा यह रही की हार के डर से घोड़े को रेस में नहीं उतारा गया लेकिन देर शाम तक उसके प्रतियोगिता में शामिल नहीं होने के कारणों का खुलासा नहीं हुआ.
प्रतियोगिता कुल 5 राउंड की हुई थी जिसमें फाइनल राउंड में 9 घोड़े पहुंच सके जिनमें रॉकेट सबसे आगे रहा. रॉकेट भोजपुर जिले के झौवा गांव निवासी हरेराम मुखिया का घोड़ा है, जिसकी सवारी मकाऊ नामक व्यक्ति कर रहे थे. दूसरे स्थान पर रोहतास जिले के रिंकू मिश्रा का घोड़ा पवनसुत रहा जिसके सवार मनीष सिंह थे. जबकि उत्तर प्रदेश के चितबड़ागांव के आशीष लेखपाल का घोड़ा तीसरे स्थान पर रहा. इनके सवार का नाम हरेराम है. चौथे स्थान पर सीवान जिले के प्रवीण ठेकेदार का घोड़ा रहा, जिसके सवार वीरेंद्र सिंह थे.
इसके पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव एवं डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह व जिलाध्यक्ष तथागत हर्षवर्धन तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा किया गया. जबकि समापन के पश्चात पुरस्कार वितरण ब्रह्मपुर विधायक शंभू नाथ यादव एवं डुमरांव विधायक अजीत कुमार सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. कार्यक्रम में मंच संचालन राजद नेता दामोदर यादव ने किया जबकि उद्घोषक पंकज त्रिपाठी थे. मुख्य रूप से उपस्थित लोगों में बीकू सिंह, टाना सिंह, मनोज पांडेय, संजय यादव, चंद्र मोहन पांडेय, सुरेंद्र सिंह, गुप्तेश्वर यादव, सुरेंद्र यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पिंटू सिंह, राहुल अकेला, पप्पू यादव, सुनील साह, बबलू सिंह, मंजूर अहमद, दिलीप तुरहा, बसंत नट, दिलीप कुमार, धीरज अकेला, गोगा मुसहर आदि प्रमुख थे.
वीडियो :
0 Comments