कहा कि सरकार से यह मांग है कि फेयरप्राइस डीलरों की पुरानी लंबित मांगों को पूरी पूरा किया जाए. सभी को हर माह 30 हज़ार रुपये मानदेय दिया जाए. साथ ही एक सहायक रखने की अनुमति देने के साथ-साथ उसे भी 15 हज़ार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाए.
- गोयल धर्मशाला में आयोजित हुई फेयरप्राइस डीलरों की बैठक
- कहा - लंबित मांगों को भी जल्द ही पूरा करे सरकार
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : नगर गोयल धर्मशाला बक्सर में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बक्सर जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ मनोज कुमार यादव (अधिवक्ता) के देखरेख में बैठक संपन्न की गई. कार्यक्रम का संचालन हरेंद्र पासवान ने किया. बैठक में कमीशन बढ़ाने मानदेय निर्धारित करने से लेकर तमाम विषयों पर चर्चा हुई. साथ ही इतागी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध निगरानी में जाने की बात कहीं गई.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बक्सर अनुमंडल के अध्यक्ष व्यास मुनि सिंह ने कहा कि इटाढ़ी प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सृजन कुमार श्रीवास्तव एवं चौसा प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी दीपक कुमार एवं कार्यपालक सहायक विकास कुमार एवं अन्य लोगों के द्वारा मेरे दुकान पर जाकर कमीशन देने का दबाव बनाया गया एवं सरकार द्वारा निर्धारित 5 किलो अनाज के जगह 4 किलो अनाज जनता के बीच में वितरण करने को कहा गया. उन्होंने मुझ पर कार्रवाई की भी धमकी दी थी इस बात की जांच उनके मोबाइल फोन कर सीडीआर निकाल कर की जा सकती है.
उन्होंने आगे कहा कि मेरा लाइसेंस भले ही रद्द हो जाए लेकिन इसकी पूरी जांच कराकर ही दम लूंगा. मैं इस मामला को लेकर निगरानी विभाग, माननीय मुख्यमंत्री बिहार सरकार, खाद्य आपूर्ति मंत्री बिहार सरकार एवं प्रधान सचिव खाद्य आपूर्ति विभाग को भी इन सब बिंदु से अवगत करा दूंगा.
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार से यह मांग है कि फेयरप्राइस डीलरों की पुरानी लंबित मांगों को पूरी पूरा किया जाए. सभी को हर माह 30 हज़ार रुपये मानदेय दिया जाए. साथ ही एक सहायक रखने की अनुमति देने के साथ-साथ उसे भी 15 हज़ार रुपये प्रति माह प्रदान किया जाए.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला सचिव हृदय नारायण मिश्र, ललन सिंह, सुनील कुमार सिंह, लालबाबू सिंह, अंजनी कुमार श्रीवास्तव, हृदय नारायण यादव, पप्पू कुमार सिंह, सिद्धनाथ सिंह, हरविंदर सिंह, केशव प्रसाद, धर्मेंद्र सिंह, मिथुन प्रसाद वर्मा, बैजनाथ सिंह, सुबाष राम, गुलाब रजक व अन्य डीलर उपस्थित रहे.
वीडियो :
0 Comments