वीडियो : सांसद खेल महाकुंभ : सुमित के हैट्रिक छक्के से राजपुर विधानसभा की हुई शानदार जीत ..

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपुर के सुमित ने ताबड़तोड़ 27 बॉल में 41 रन बनाए. सुमित ने लगातार 3 छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किए. ब्रह्मपुर विधानसभा इलेवन ने टॉस जीतकर पूरी विकेट खोकर 15.2 ओवर में 98 रन बनाए. 


 





- राजपुर के सुमित बने मैन ऑफ द मैच
- डुमराँव व बक्सर विधानसभा की टीमों के बीच कल होगा मैच

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : सांसद खेल महाकुंभ का पहला क्रिकेट मैच ब्रह्मपुर व राजपुर विधानसभा के बीच किला मैदान में हुआ. राजपुर विधानसभा इलेवन ने ब्रह्मपुर विधानसभा इलेवन को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी. बाद में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया पुरस्कार भाजपा नेता अविरल शाश्वत चौबे एवं पंकज मिश्रा के द्वारा दिया गया. सभी ने खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने की नसीहत देते हुए कहा कि छोटे मैदानों में वह अपनी खेल प्रतिभा का भरपूर प्रदर्शन कर वह उसे निखारें ताकि जल्द ही उन्हें बड़े स्तर की प्रतियोगिताओं में भी खेलने का मौका मिले.


टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजपुर के सुमित ने ताबड़तोड़ 27 बॉल में 41 रन बनाए. सुमित ने लगातार 3 छक्के लगाकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किए. ब्रह्मपुर विधानसभा इलेवन ने टॉस जीतकर पूरी विकेट खोकर 15.2 ओवर में 98 रन बनाए. ब्रह्मपुर की ओर से सबसे अधिक रन अनिकेत ने 27 रन बनाए. राजपुर विधानसभा इलेवन की ओर से सर्वाधिक विकेट सब्बास व प्रकाश ने लिए. दोनों ने  3-3 विकेट लिए. जवाब में उतरी राजपुर विधानसभा इलेवन की टीम ने 4 विकेट खोकर 14 ओवर में जीत दर्ज कर ली. सुमित 27 बोल में 41 रन, 3 छक्का लगातार, 4 चौक व 1 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. शुक्रवार को डुमराँव व बक्सर विधानसभा इलेवन का क्रिकेट मैच किला मैदान में होगा.

वीडियो : 

















Post a Comment

0 Comments