आरपीएफ के बक्सर प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर की गठित टीम ने जिसमें उप निरीक्षक दिनेश चौधरी एवं उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल एवं आरक्षी सर्वेश यादव, आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेलवे ई-टिकट दलाल के यहां छापा मारा.
- आरपीएफ ने दिया कार्रवाई को अंजाम
- पुराना भोजपुर के साइबर कैफे से पकड़ा गया युवक
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : आरपीएफ की टीम ने सोमवार को गुप्त सूचना पर पुराना भोजपुर स्थित एक साइबर कैफे में छापेमारी कर एक युवक को डेढ़ लाख रूपये मूल्य के तत्काल तथा अन्य टिकटों के साथ गिरफ्तार किया है. पोस्ट प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किया गया युवक रवि चौरसिया पुराना भोजपुर का ही निवासी है तथा पुराना भोजपुर में यूनिवर्सल कंप्यूटर ऑन लाइन दुकान का संचालन करता है. इसी के आड़ में वह रेलवे टिकटों की दलाली भी कर रहा था.
किसी ने इसकी सूचना बक्सर आरपीएफ टीम को दी थी, इसके बाद वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त दानापुर प्रकाश कुमार पांडा के निर्देश एवं आरपीएफ के बक्सर प्रभारी दीपक कुमार के दिशा निर्देशन में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर की गठित टीम ने जिसमें उप निरीक्षक दिनेश चौधरी एवं उप निरीक्षक विजेंद्र मुवाल एवं आरक्षी सर्वेश यादव, आरक्षी श्याम नारायण सिंह यादव की संयुक्त टीम द्वारा अवैध रेलवे ई-टिकट दलाल के यहां छापा मारा जिसमें में रवि को रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है.
छापेमारी के दौरान उसके पास से रेलवे के तत्काल अग्रिम यात्रा टिकट एवं इस्तेमाल टिकट (जिनकी कुल कीमत 1,50,000 रुपये हैं.) बरामद किए जिसके बाद बरामद किए गए टिकटों एवं उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बक्सर पर लाया गया जहां से अग्रिम कार्रवाई हेतु रेलवे कोर्ट आरा में भेजा गया है.
0 Comments