वीडियो : सड़क पर मिट्टी डालने वाले पर कार्रवाई, हटाने के लिए चौबीस घंटे की मोहलत ..

जुर्माना वसूली के साथ-साथ 24 घंटे के अंदर सड़क का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क पर मिट्टी भरे जाने की सूचना पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और यह निर्देश दिया है.

 





- नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 का है मामला
- नगर परिषद की कार्यपालक पदाधिकारी ने निरीक्षण के बाद दिया निर्देश

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : सड़क और नाली को मिट्टी से भरवा देने वाले व्यक्ति के विरुद्ध नगर परिषद के द्वारा जुर्माना वसूली के साथ-साथ 24 घंटे के अंदर सड़क का अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है. नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क पर मिट्टी भरे जाने की सूचना पर पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया और यह निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि जल्द ही नगर में ऐसे सभी लोगों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की जाएगी.

कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम ने बताया कि जानकारी मिली कि नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 41 जासो के अंतर्गत शिव शक्ति नगर की गली संख्या-2 में स्थानीय निवासी हरिहर मिश्रा के द्वारा सड़क और नाली के ऊपर मिट्टी भरकर उसे अतिक्रमण किया गया था. जिसकी सूचना मिलने पर मामले की जांच करते हुए मामला सही पाए जाने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments