भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष बबन उपाध्याय का निधन, सांसद-विधायक समेत तमाम लोगों ने जताया दुख ..

बताया कि पिताजी दिल की बीमारी से ग्रसित थे. 15 मार्च से ही उनका इलाज चल रहा था. रविवार को भी उनकी हालत खराब हुई लेकिन, चिकित्सकीय देख रेख में उनकी हालत में सुधार हो गया था. इसी बीच सोमवार की शाम उनको एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 







- हृदय गति रुकने के कारण हुआ निधन, सोमवार की शाम ली अंतिम सांस
- बक्सर पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष के पिता थे बबन उपाध्याय

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व जिलाध्यक्ष बबन उपाध्याय का निधन हो गया है. सोमवार को उन्हें हृदयघात के कारण यह दुःखद घटना हुई. वह गोलंबर के समीप स्थित हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश मिश्र के यहां इलाजरत थे. जहां सोमवार की शाम उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया. बाद में उन्हें सदर अस्पताल भी ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उनकी मृत्यु की पुष्टि कर दी. वह तकरीबन 80 वर्ष के थे. उनके पुत्र बक्सर पत्रकार संघ के अध्यक्ष अविनाश उपध्याय ने बताया कि पिताजी दिल की बीमारी से ग्रसित थे. 15 मार्च से ही उनका इलाज चल रहा था. रविवार को भी उनकी हालत खराब हुई लेकिन, चिकित्सकीय देख रेख में उनकी हालत में सुधार हो गया था. इसी बीच सोमवार की शाम उनको एक बार फिर दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें बचाया नहीं जा सका. 


स्व बबन उपाध्याय भारतीय जनसंघ के समय से ही भाजपा व संघ परिवार से जुड़े थे. उन्होंने अपने जीवनकाल में सामाजिक व राजनैतिक कार्यों में महत्वपूर्ण योगदान दिए थे. वह दो बार भाजपा के जिलाध्यक्ष भी रह चुके थे. मूलरूप से राजपुर प्रखंड के बभनी भरखरा गांव निवासी बबन उपाध्याय के निधन की खबर मिलते ही पत्रकारों, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं तथा बुद्धिजीवियों में शोक की लहर दौड़ गई. बक्सर सांसद अश्विनी चौबे ने भी उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है. तथा इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है.

वरिष्ठ नेता की मृत्यु खबर के मिलते ही शोक जताने वालों का तांता लग गया. भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदार नाथ तिवारी, सच्चिदानंद भगत, वरिष्ठ भाजपा नेता गोपाल जी चौबे, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी, भाजपा नेता अविरल शाश्वत, भाजयुमो के सौरभ तिवारी, अनुराग श्रीवास्तव, राहुल दूबे, सामाजिक कार्यकर्ता रामजी सिंह, सामाजिक मंच के संयोजक प्रदीप शरण, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता आनंद कुमार पांडेय उर्फ रिंकू पांडेय, श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष डा शशांक शेखर, अरबिंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे, मनोज सिंह, शुभनारायण पाठक, मृत्युंजय सिंह, राजेश तिवारी, चंद्रकांत निराला, उमेश पांडेय, गुलशन सिंह, पुष्पराज,प्रतिमा भारद्वाज, विश्वम्भर मिश्रा, विमल कुमार, ओंकारनाथ मिश्र, गिरधारी लाल अग्रवाल, धर्मेंद्र पाठक, अजय राय, आशुतोष सिंह, पंकज भारद्वाज, बबलू उपाध्याय, पंकज पांडेय, संजय उपाध्याय, रवि मिश्रा, आलोक कुमार, निशांत कुमार, अनिल कुमार ओझा, रविशंकर श्रीवास्तव, अमर केशरी, रंजीत कुमार पांडेय, रविन्द्र दूबे, श्रीकांत दूबे, अशोक कुमार, शंकर पांडेय, अरविंद तिवारी, पंकज कमल, मो मोइन, राजकुमार ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, सुंदर लाल, विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्र भूषण ओझा, अधिवक्ता राघव कुमार पांडेय शिक्षक अभिषेक ओझा, समेत कई अन्य पत्रकार, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने शोक व्यक्त किया है.

बक्सर के मुक्तिधाम में होगा अंतिम संस्कार :

स्वर्गीय उपाध्याय के निधन के पश्चात उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए उनके पत्र के गांव ले जाया गया है. दिवंगत नेता के दो पुत्र ग़ांव पर ही हैं. जिनमें एक मुखिया प्रतिनिधि जबकि दूसरे शिक्षक हैं जबकि दो अन्य वाराणसी रहते हैं. उनके आगमन के पश्चात सोमवार की रात ही उनका अंतिम संस्कार चरित्रवन स्थित मुक्ति धाम में किया जाएगा.


















Post a Comment

0 Comments