वीडीओ : जदयू कार्यकर्ताओं ने फूंका पीएम का पुतला, कहा - "पिछड़ा वर्ग की हकमारी बर्दाश्त नहीं ..

कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा में पिछड़ा, अति पिछड़ा के छात्रवृत्ति को समाप्त कर बहुत ही बहुत ही घिनौना कार्य तथा छात्र हित से खिलवाड़ किया गया है. नरेंद्र मोदी ने देश को सपना दिखाया था कि सबका साथ सबका विकास. लेकिन देश में महंगाई एवं बेरोजगारी की मार देश को  तबाह कर दिया है. 






- रोड मार्च निकालकर की सरकार विरोधी नारेबाजी
- वीर कुंवर सिंह चौक पर फूंका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : पिछड़ा और अति पिछड़ा छात्रों की छात्रवृत्ति समाप्त करने के केंद्र सरकार के फरमान के विरोध में बक्सर में जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक रोड मार्च निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम वीर कुंवर सिंह चौक पर आयोजित किया गया था इसके पूर्व कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय से मार्च निकाला तथा जमकर केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी की.

कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा शिक्षा में पिछड़ा, अति पिछड़ा के छात्रवृत्ति को समाप्त कर बहुत ही बहुत ही घिनौना कार्य तथा छात्र हित से खिलवाड़ किया गया है. नरेंद्र मोदी ने देश को सपना दिखाया था कि सबका साथ सबका विकास. लेकिन देश में महंगाई एवं बेरोजगारी की मार देश को  तबाह कर दिया है. पीएम की यही मंशा है कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को ही समाप्त कर दिया जाए. लेकिन ऐसा होने नहीं दिया जाएगा.

कार्यक्रम में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, जिनमें वरिष्ठ नेता मोहन चौधरी, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के पंकज मानसिंहका, सुरेंद्र कुशवाहा, रवि राज, धर्मेंद्र ठाकुर, राजेश कुशवाहा, राघवेंद्र उज्जैन, निर्मल पासवान, जितेंद्र सिंह, भोला यादव, बबलू सिंह, विनोद राय, संतोष चौधरी, राधेश्याम यादव, विश्वनाथ पासवान, अजय लोधी, नथुनी खरवाल, बृजेश यादव, सुरेश चौहान, शिव प्रसाद कुशवाहा, श्याम जी वर्मा, अनिरुद्ध तिवारी, उत्तम तिवारी, मंटू उपाध्याय, राम भजन सिंह (मुखिया), मोहम्मद मुस्तफा, शैलेश कुमार पासी, चंदेश्वर चंद्रवंशी, उपेंद्र रजक, संजय सिंह, निर्मल कुशवाहा, उपेंद्र शाहाबादी, उपेंद्र राम, कृपा शंकर चौधरी, निर्मल चौधरी, चंदन पटेल, बबलू पांडेय, आजाद सिंह राठौर, नंदजी चौधरी एवं सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे. 

वीडियो : 



















Post a Comment

0 Comments