वीडियो : बीजेपी विधायक के बयान पर भड़के ग्रामीण आवास सहायक, किया पुतला दहन ..

कहा कि ग्रामीण आवास सहायकों के बदौलत पूरे देश में बिहार आवास निर्माण में प्रथम स्थान पर है. बावजूद इसके किसी विधायक के द्वारा इस तरह का वक्तव्य दिया जाना अपने आप में एक विचारणीय प्रश्न है. जबकि सभी आवास कर्मी अल्प मानदेय पर कार्य करते हैं.






- किला मैदान में बैठक आयोजित कर जताया विरोध
- आवास कर्मियों ने कहा - वक्तव्य को लें वापस, तभी खत्म होगा आंदोलन

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : बिहार राज्य ग्रामीण आवास सेवा संघ के बैनर तले बक्सर में ग्रामीण आवास सहायकों के द्वारा भाजपा विधायक रामप्रीत पासवान के द्वारा विधानसभा में बिहार के सभी ग्रामीण आवास कर्मियों के प्रति गलत वक्तव्य देने के विरुद्ध एक रोड मार्च निकालकर उनका पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व किला मैदान में एक बैठक हुई जिसमें ग्रामीण आवास सहायकों ने कहा कि विधायक का वक्तव्य अशोभनीय है और जब तक वह अपने वक्तव्य को वापस नहीं लेंगे तब तक आंदोलन अलग-अलग रूप में जारी रहेगा.


किला मैदान में अपनी बैठक के बाद ग्रामीण आवास सहायकों ने वीर कुंवर सिंह चौक पर पहुंचकर जमकर विधायक विरोधी नारेबाजी की तथा फिर उनका पुतला दहन कर दिया. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि ग्रामीण आवास सहायकों के बदौलत पूरे देश में बिहार आवास निर्माण में प्रथम स्थान पर है. बावजूद इसके किसी विधायक के द्वारा इस तरह का वक्तव्य दिया जाना अपने आप में एक विचारणीय प्रश्न है. जबकि सभी आवास कर्मी अल्प मानदेय पर कार्य करते हैं.

कार्यक्रम में जिला सचिव राजीव कुमार, शैलेश राय राजेश कुमार साहू उमेश कुमार राणा मनोज कुमार सिंह अवधेश कुमार उमेश कुमार प्रभा शंकर मिश्र, अजीत मिश्रा, संदीप सिंह चंदन मिश्र, अमित गोस्वामी, अजय गिरी, राजू गिरी, जितेंद्र प्रसाद, विपिन कुमार, सुधीर कुमार, मुकेश कुमार पाल, रविंद्र कुमार, अनिल कुमार, रामाकांत गिरी, संजय गुप्ता राम, अवधेश सिंह सरोज कुमार सिंह, अजय कुमार पांडेय आदि मौजूद थे. 

वीडियो : 















Post a Comment

0 Comments