वीडियो : ग्यारहवें चरण में कई लोगों को वापस मिले मोबाइल फोन, अब तक हज़ारों मोबाइल बरामद ..

कहा कि एक बार मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद अक्सर लोग ऐसा सोचते हैं कि अब वह फोन वापस नहीं मिलेगा. लेकिन बक्सर में ऐसा नहीं है. यहां मोबाइल वितरण की परम्परा बनी हुई है. जिसके तहत लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लगातार उन्हें वापस किए जा रहे हैं. 

 







- लोगों को लगातार ढूंढकर लौटाए जा रहे हैं उनके मोबाइल फोन
- एसपी ने कहा - मोबाइल फोन गुम हो तो लोग तुरंत कराएं सनहा

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले की पुलिस लोगों के गुम हो गए अथवा चोरी हुए मोबाइल फोन ढूंढ कर लगातार उन्हें वापस दे रही है. अब तक मोबाइल वितरण 10 चरण चलाए जा चुके हैं. 11 वे चरण में 52 लोगों को उनके चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल को लौटाए गए. इस प्रकार अब तक कुल 11 सौ लोगों को उनके चोरी अथवा गुम हुए मोबाइल फोन लौटाए जा चुके हैं. यह जानकारी एसपी दीपक वर्णवाल ने रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित मोबाइल वितरण कार्यक्रम के दौरान दी. 

एसपी ने कहा कि एक बार मोबाइल फोन गुम हो जाने के बाद अक्सर लोग ऐसा सोचते हैं कि अब वह फोन वापस नहीं मिलेगा. लेकिन बक्सर में ऐसा नहीं है. यहां मोबाइल वितरण की परम्परा बनी हुई है. जिसके तहत लोगों के मोबाइल फोन बरामद कर लगातार उन्हें वापस किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि यदि किसी का मोबाइल फोन गुम हो जाए तो उन्हें तुरंत ही नजदीकी थाने में सनहा दर्ज कराना चाहिए. जिसके आधार पर पुलिस मोबाइल फोन ढूंढ कर वापस करती है. उधर, अपने गुम हुए मोबाइल फोन वापस पाकर लोग काफी हर्षित दिख रहे थे.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments