ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के जर्जर तार खेतों से होकर गुजरे इन्हें तारो से निकली चिंगारी के कारण यह घटना हुई आग लगने की खबर तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.
-जिले के मनोहरपुर गांव का है मामला
- बिजली कंपनी पर लापरवाही का आरोप, सरकार से मांगा मुआवजा
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के मनोहरपुर में रविवार की दोपहर विद्युत धारा प्रवाहित तार में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से निकली चिंगारी से तकरीबन 5 बीघे की फसल जलकर राख हो गई. ग्रामीणों और किसानों की कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया गया, अन्यथा सैकड़ों बीघे की फसल की चपेट में आ जाती. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के जर्जर तार खेतों से होकर गुजरे इन्हें तारो से निकली चिंगारी के कारण यह घटना हुई आग लगने की खबर तुरंत ही फायर ब्रिगेड को दी गई. लेकिन टीम मौके पर नहीं पहुंच सकी. जैसे-तैसे आग पर काबू पाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली के तार को दुरुस्त करने के लिए कई बार बिजली कंपनी के अधिकारियों से शिकायत की गई है. लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती जिन किसानों की फसल जलकर राख हुई हैं. उनमें दिवाकर पांडेय, बबलू पांडेय, राजकुमार राम तथा लक्ष्मण राम शामिल हैं. उन्होंने सरकार से मुआवजे की मांग की है.
0 Comments