वीडियो : बिहार दिवस पर कार्यक्रमों की धूम, ऋण तथा नौकरियों के ऑफर लेटर हुए वितरित, सम्मानित किए गए मददगार नागरिक व मेधावी विद्यार्थी ..

कई चयनित लाभुकों को और ऋण के चेक, इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों तथा मताधिकार नागरिक को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र, लोगों के बीच गोल्डन कार्ड, तथा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. आज बिहार का 111 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. 
राजपुर के आई प्ले आई लर्न स्कूल के बच्चों के द्वारा बनाई गई कलाकृति

 






- केक काटकर तथा गुब्बारे उड़ाकर लोगों को दी गई शुभकामनाएं
- बिहार दिवस के मौके पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर भी किया गया माल्यार्पण

बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : बिहार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को इस दिवस की शुभकामनाएं दी गई साथ ही कई चयनित लाभुकों को और ऋण के चेक, इंटरमीडिएट परीक्षा के सफल परीक्षार्थियों तथा मताधिकार नागरिक को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र, लोगों के बीच गोल्डन कार्ड, तथा खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. आज बिहार का 111 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा था. 

जिसके तहत सुबह साढ़े छह बजे बजे अपर समाहर्ता-सह-जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी प्रीतेश्वर प्रसाद के द्वारा गाँधी प्रतिमा (स्टेशन रोड बक्सर), उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल के द्वारा वीर कुंवर सिंह प्रतिमा (मॉडल थाना बक्सर), स्थापना उप समाहर्ता विकास जायसवाल के द्वारा शहीद स्मारक (स्टेशन रोड बक्सर) एवं निदेशक डी0आर0डी0ए0 के द्वारा शहीद भगत सिंह प्रतिमा (मुनीम चौक बक्सर) पर माल्यार्पण किया गया.तत्पश्चात किला मैदान बक्सर में साइकिल रैली का आयोजन किया गया. साइकिल रैली स्कूली छात्र-छात्राओं के द्वारा रामरेखा घाट से पी0पी0 रोड़ होते हुए सिन्डीकेट से .वापस बाइपास होते हुए ज्योति चौक से वापस किला मैदान लाई गई.


बिहार दिवस पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का जिला पदाधिकारी अमन समीर के द्वारा किला मैदान में दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर डीएम के साथ जिला परिषद अध्यक्षा विद्या भारती, नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा एव मीडिया कर्मियों के द्वारा केक काटा गया.


जीविका ने रंगोली के द्वारा बनाया शानदार नक्शा :

इस दौरान जीविका दीदियों के द्वारा बिहार का नक्शा व शानदार रंगोली का निर्माण कर लोगों को बिहार दिवस की शुभकामनाएं दी गई. ड्रोन कैमरे के माध्यम से इनकी तस्वीरें ली गई तथा गुब्बारा उड़ा कर विश्व शांति का संदेश दिया गया. इस दौरान विभिन्न विभागों यथा कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, जिला नियोजनालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण, जिला बाल संरक्षण इकाई, जीविका, समाज कल्याण विभाग, जिला उद्योग विभाग, लोहिया स्वच्छता बिहार अभियान, मनरेगा एवं अन्य विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया.


कृषि क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को 24 लाख रुपये

जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा 24 लाख का एक डमी चेक जीविका समूह (60) को कृषि विभाग (भूमि संरक्षण) के क्षेत्रीय विशेष योगदान करने के लिए प्रदान किया गया. कस्टम हायरिंग सेंटर यंत्र बैंक के द्वारा 80% अनुदान सहित स्वीकृति पत्र रामाशीष सिंह महदह, जीविका समूह एवं दो एफपीओ समूह को दिया गया.

नौकरी के लिए चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर :

जीविका द्वारा भारत FIH, आंध्र प्रदेश में चयनित लड़कियों का विवरण:- रीता कुमारी, पूनम कुमारी, अंकिता कुमारी, कुमारी अनिता राज, रिंकी कुमारी, शोभा कुमारी, काजल कुमारी, सुरुचि कुमारी, रौशन कुमारी, खुशी कुमारी, खुशबू कुमारी, तनु कुमारी एवं ज्योति कुमारी हैं. जिन्हें ज़िला परिषद अध्यक्षा, नगर परिषद चेयरमैन के द्वारा ऑफर लेटर दिया गया,.

कई लोगों को उद्योग केंद्र ने दिए ऋण :

बिहार दिवस के अवसर पर जिला उद्योग केंद्र के द्वारा  योजना के तहत (ऋण वितरण) विभिन्न लाभुको को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया. लाभुकों के नाम इस प्रकार से हैं:- सुमित सौरव गेट ग्रिल एवं वेल्डिंग 3,99,980, राम दीप यादव चमड़े एवं रेक्सीन सीट कवर निर्माण 4,00,000, गोल्डन कुमार आटा सत्तू एवं बेसन 3,99,900, विनीता कुमारी बेकरी उत्पाद 3,99,984, कविता कुमारी ढाबा/रेस्टोरेंट 3,99,970, विवेक कुमार तेल मिल 3,99,860, दुर्गावती कुमारी नोट बुक/कॉपी 3,99,900, मोहम्मद मेराज अंसारी ढाबा/रेस्टोरेंट 3,99,970, रूबी खातून आटा सत्तू एवं बेसन 3,99,942, सौरभ कुमार रेडीमेड वस्त्र निर्माण 3,99,900, अनिल लाल रेडीमेड वस्त्र निर्माण 3,99,900, सत्येंद्र राम बेकरी उत्पादन 3,99,984, धर्मेंद्र पाल आटा सत्तू 3,99,942, राजदीप सिंह बढ़ईगिरी 3,99,940, धर्मेंद्र रेडीमेड वस्त्र निर्माण 3,99,900, देवराम मसाला उत्पादन 3,99,940 एवं नाजिर हुसैन पीवीसी जूता/चप्पल को 3,99,900 प्रथम स्वीकृति राशि दिया गया.

लोगों को बांटे गए गोल्डन कार्ड :

बिहार दिवस के अवसर पर गोल्डन कार्ड वितरित किए जाने वाले लाभार्थियों की सूची इस प्रकार से है:- रविंदर सिंह, विनोद प्रसाद, सद्दाम अली, रवि रंजन पासवान, विजय नारायण राम, उर्मिला देवी, निर्मलीय देवी, धनरजिया देवी, तारा मुन्नी देवी, सोना मती देवी एवं कल्लू कुमार है.

सम्मानित किए गए इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी :

इंटरमीडिएट परीक्षा में बक्सर जिले के टॉपर विद्यार्थियों को जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. जिनके नाम इस प्रकार से हैं:- कला के क्षेत्र में लक्ष्मी कुमारी एमवी कॉलेज बक्सर 500 में से 466 अंक प्राप्त किया. विज्ञान के क्षेत्र में पीयूष कुमार एमवी कॉलेज बक्सर 500 में से 468 अंक प्राप्त किया एवं वाणिज्य के क्षेत्र में श्वेता कुमारी एमपी हाई स्कूल बक्सर 500 में से 443 प्राप्त किया.


अक्षर आंचल योजना के तहत महादलित समुदाय के लोगों को मिला गोल्डन कार्ड :

दलित महादलित एवं अल्पसंख्यक अक्षर आंचल योजना अंतर्गत गोल्डन कार्ड वितरण किए जाने वाले लाभुकों के नाम इस प्रकार से हैं : गंगाजली देवी, उषा देवी, लालमुनी देवी, फुल कुमारी देवी, बेबी देवी, सविता देवी, रिंकू देवी, मंजू देवी, चिंता कुमारी, छोटी देवी, रीना देवी एवं पूजा कुमारी बक्सर प्रखंड से हैं. किरण देवी एवं सुधा देवी ब्रह्मपुर प्रखंड से हैं. देवांति देवी, चंद्रावती देवी एवं सीमा देवी नावानगर प्रखंड से हैं। शांति देवी एवं कलावती देवी इटाढी प्रखंड से हैं.

विभिन्न खेलों में जिले का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ी सम्मानित :

खेल विधा में राष्ट्रीय स्तर पर बक्सर को सम्मान दिलाने वाले  खिलाड़ियों को इस अवसर पर जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा सम्मानित किया गया:- मन्नू ओझा कबड्डी सीनियर नेशनल खिलाड़ी/नेशनल रेफरी, अंजनी कुमारी कबड्डी नेशनल खिलाड़ी, सलमान खान हॉकी नेशनल खिलाड़ी, मुस्कान कुमारी हैंडबॉल नेशनल खिलाड़ी, दिलीप कुमार बुशु सीनियर नेशनल खिलाड़ी, पूजा कुमारी वॉलीबॉल नेशनल खिलाड़ी, रितु सिंह हॉकी सीनियर नेशनल खिलाड़ी, प्रांजल कुमारी हॉकी सीनियर नेशनल खिलाड़ी, तान्या सिंह सीनियर नेशनल खिलाड़ी/खेलो इंडिया, राजीव हॉकी नेशनल खिलाड़ी, दीक्षा बुशु नेशनल खिलाड़ी, शिव शंकर चौधरी स्टेट लेबर खिलाड़ी, चंदन कुमार साहनी नेशनल खिलाड़ी एथलेटिकस एवं चांदनी कुमारी नेशनल खिलाड़ी एथलेटिक्स है.


प्रधानमंत्री ग्रामीण रोजगार सृजन योजना के लाभुकों को मिला स्वीकृति पत्र :

पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई योजना अंतर्गत ऋण वितरण लाभुकों की सूची इस प्रकार से है. जिन्हें जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा स्वीकृति पत्र वितरित किया गया:- श्रीमती अनिता कुमारी 15 लाख, अरुण कुमार साह 8.29 लाख, विमलेश मिश्र 22.50 लाख, अरुण कुमार सिंह 9.49 लाख, आकाश कुमार 02 लाख, नितेश कुमार सिन्हा 8.49 लाख, कमलेश कुमार सिंह 05 लाख, अरविंद कुमार चौबे 05 लाख, श्रीमती सरिता प्रजापति 7.88 लाख, अमरजीत कुमार 7.20 लाख, शिव शंकर चौधरी 05 लाख, सोनू कुमार सिंह 2.84 लाख, देवांशु शेखर 7.60 लाख, कृष्ण कुमार तिवारी 10 लाख, श्रीमती कंचन कुमारी 16 लाख एवं श्रीमती बेबी देवी 18.50 लाख है.जिला पदाधिकारी के द्वारा दिव्यांगजन को मोटरट्राई साइकिल, श्रवण यंत्र, वैशाखी वितरित किया गया.

गुड सेमेरिटन को मिला परिवहन विभाग की तरफ से पुरस्कार

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार द्वारा निर्गत अधिसूचना एवं परिवहन विभाग बिहार सरकार के द्वारा सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को स्वर्णिम घंटा में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराने वाले नागरिकों को प्रोत्साहित किए जाने का प्रावधान किया गया है जिसके आलोक में बिहार दिवस के अवसर पर दिनांक 15.11.2022 को श्री शारदा पाण्डेय सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को विक्की कुमार, पिता सुकुल चौधरी, मल्लाह टोली बक्सर के द्वारा स्वर्णिम घंटा में चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने के कारण उन्हें गुड सेमेरिटन के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया.

चयनित किए गए दो प्रोडक्शन ऑपरेटर :

जिला नियोजनालय बक्सर के द्वारा एक दिवसीय नियोजन शिविर में Accurate one Employment Service Pvt Ltd में चयनित अभ्यर्थी के नाम इस प्रकार से हैं:-ओम प्रकाश यादव प्रोडक्शन ऑपरेटर एवं अनिल शर्मा प्रोडक्शन ऑपरेटर में चयनित किए गए हैं.

इस कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा विद्या भारती, नगर परिषद चेयरमैन कमरून निशा, रेड क्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, उप विकास आयुक्त डॉ महेंद्र पाल, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी किशोरी चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी धीरेन्द्र कुमार मिश्रा, जिला स्तरीय पदाधिकारीगण व आम जन मौजूद रहे.

वीडियो : 


















Post a Comment

0 Comments