यह कार्यक्रम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की बक्सर और रोहतास इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. मौके पर मौजूद संस्था के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने ने सभी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
- साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल में आयोजित हुआ कार्यक्रम
- सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक लगातार चला टीकाकरण
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : 75 वें विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर जिला मुख्यालय स्थित साबित खिदमत फाउंडेशन अस्पताल के परिसर में मेगा टाइफाइड एवं हेपेटाइटिस-बी टीकाकरण अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन की बक्सर और रोहतास इकाई के द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया. मौके पर मौजूद संस्था के प्रदेश सचिव डॉ दिलशाद आलम ने ने सभी मरीजों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना की.
इस बाबत जानकारी देते हुए डॉ दिलशाद आलम ने बताया कि आज के कार्यक्रम में सुबह 10 बजे से दिन के 2 बजे तक तकरीबन 300 मरीजों को मुफ्त टीके दिए गए. इस कार्यक्रम में कन्वेनर डॉ खालिद, डॉ मनीष कुमार के साथ-साथ साबित खिदमत फाउंडेशन के सचिव साबित रोहतासवी, हरेंद्र कुमार, अख्तर, नसीर, उषा साहिल सुनील कुमार आदि भी सक्रिय दिखे.
0 Comments