परशुराम जन्मोत्सव मनाने के साथ निकालें जाने वाली इस शोभायात्रा में नगर में बाइक रैली भी निकलेगी. जोकि किला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः किला मैदान के रामलीला मंच के पास पहुंच कर समाप्त होगी.
- तीन से साढ़े तीन सौ बाइक सवारों के शामिल होने का अनुमान
- सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक मनाई जाएगी परशुराम जयंती
बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भगवान परशुराम जन्मोत्सव के उपलक्ष में शनिवार को नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी. दिन में सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक परशुराम जन्मोत्सव मनाने के साथ निकालें जाने वाली इस शोभायात्रा में नगर में बाइक रैली भी निकलेगी. जोकि किला मैदान से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए पुनः किला मैदान के रामलीला मंच के पास पहुंच कर समाप्त होगी.
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सनातन सेवा संस्थान के राघव कुमार पांडेय ने बताया कि बाइक रैली में लगभग 300 से 350 लोग शिरकत करेंगे. यह रैली किला मैदान से निकलकर रामरेखा घाट होते हुए पीपरपांती रोड, मुनीब चौक, ठठेरी बाजार, चौक, सत्यदेव गंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. उन्होंने बताया कि कार्यक्रम को लेकर सभी सनातनी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है.
0 Comments