जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार के "एनकाउंटर बयान" पर सियासी बवाल, भाजयुमो ने किया पुतला दहन ..

कहा कि जदयू नेता सह विधान पार्षद नीरज कुमार का बयान उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. उनका अनर्गल बयान उनके मानसिक दिवालियापन व सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए दिया गया बयान है. 






- किला नाम से निकली पदयात्रा, किया गया पुतला दहन
- कार्यक्रम में शामिल रहे भाजयुमो तथा भाजपा के कई नेता

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार का पुतला दहन किया गया. पुतला दहन कार्यक्रम का नेतृत्व भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौरभ तिवारी ने किया.कार्यकर्ता जुलूस के शक्ल में स्थानीय किला मैदान से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक पहुंचे और जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार का पुतला दहन किया. इस दौरान सभी लोग नितीश कुमार और नीरज कुमार के खिलाफ नारे लगा रहे थे. 



पुतला दहन के पश्चात सभा को संबोधित करते हुए भाजपा के जिला महामंत्री निर्भय राय ने कहा कि जदयू नेता सह विधान पार्षद नीरज कुमार का बयान उनकी ओछी मानसिकता का परिचायक है. उनका अनर्गल बयान उनके मानसिक दिवालियापन व सस्ती लोकप्रियता बटोरने के लिए दिया गया बयान है. इस बयान से नीतीश कुमार का भय साफ दिख रहा है और साथ ही तुष्टिकरण के लिए अपराधियों के संरक्षण की मानसिकता को दिखाकर बिहार की जनता को भयाक्रांत करने की साजिश है.बिहार का युवा इस तरह के राजनीतिक चरित्र का पुरजोर विरोध करता है.

बता दें कि जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार ने पिछले दिनों एक बयान दिया था जिसमें उन्होंने कहा था कि यदि माफिया अतीक अहमद का एनकाउंटर सही है तो क्यों ना बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के पुत्र अर्जित शाश्वत का एनकाउंटर कर दिया जाए क्योंकि उन्होंने भी दंगा भड़काया था.

इस दौरान भाजपा के जिला महामंत्री इंद्रलेश पाठक, जिला मंत्री अजय तिवारी, अमरेन्द्र पांडेय, सुनील राम, राजेश राय, बच्चन जी उपाध्याय, बसन्त चौबे, क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राहुल आंनद, ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष विवेक चौधरी,  दीपक सिंह, अंकित सिंह, विकास राय, दुर्गेश उपाध्याय, गोविंद जायसवाल, प्रतीक सिंह, बलिराम केशरी, सतीश दुबे पुनपुन, बिट्टू तिवारी, मनीष उपाध्याय,  आशु राय, गोलू मिश्रा, दीपचंद मिश्रा, विवेक गुप्ता, दीपक पांडेय समेत अन्य लोग मौजूद रहे.






Post a Comment

0 Comments