प्राथमिक इलाज के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें लेकर वाराणसी गए थे. जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. स्व पांडेय अपने पीछे पत्नी रानी पांडेय, दो बेटा, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. उनके निधन की खबर मिलते ही आईटीबीपी के जवान भी उनके अंतिम दर्शन करने आए थे.
- गुरुवार की देर रात हुआ था हादसा इलाज के दौरान मौत
- एक माह पूर्व ही छुट्टी पर आए थे घर
बक्सर टॉप न्यूज़, बक्सर : जिले के चर्चित पत्रकार पंकज भारद्वाज के भाई व आईटीबीपी के जवान पवन कुमार पांडेय (40 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. इस मनहूस घटना से परिवार में शोक की लहर दौड़ गई है. मिली जानकारी के स्व पवन पांडेय आईटीबीपी के जवान थे तथा एक माह पूर्व ही पैतृक गांव राजपुर थाना क्षेत्र के सरांव में घर बनवाने की छुट्टी लेकर आए थे. गुरुवार की रात गांव से बक्सर आने के दौरान दानी कुटिया के पास अज्ञात वाहन के धक्के से गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे.
स्थानीय स्तर पर प्राथमिक इलाज के बाद परिजन बेहतर इलाज के लिए उन्हें लेकर वाराणसी गए थे. जहां शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली. स्व पांडेय अपने पीछे पत्नी रानी पांडेय, दो बेटा, एक बेटी समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए है. उनके निधन की खबर मिलते ही आईटीबीपी के जवान भी उनके अंतिम दर्शन करने आए थे.
बक्सर के मुक्तिधाम चरित्रवन घाट पर पूरे सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान आइटीबीपी के जवानों द्वारा परंपरा के गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस घटना के बाद पूरा परिवार टूट सा गया है. इसकी जानकारी मिलते ही उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है. जिले के पत्रकारों, बुद्धिजीवियों, सामाजिक व राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने शोक जताते हुए दुःख की इस घड़ी में पत्रकार पंकज भारद्वाज के साथ खड़े होने की सांत्वना दी है.
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में श्रमजीवी पत्रकार संघ अध्यक्ष डा शशांक शेखर, अविनाश उपाध्याय, अरबिंद कुमार चौबे उर्फ चुन्नु चौबे, मनोज सिंह, शुभनारायण पाठक, मृत्युंजय सिंह, राजेश तिवारी, चंद्रकांत निराला, रजनीकांत दूबे, उमेश पांडेय, गुलशन सिंह, पुष्पराज,प्रतिमा भारद्वाज, विश्वम्भर मिश्रा, विमल कुमार, ओंकारनाथ मिश्र, गिरधारी लाल अग्रवाल, धर्मेंद्र पाठक, अजय राय, आशुतोष सिंह, पंकज भारद्वाज, बबलू उपाध्याय, पंकज पांडेय, संजय उपाध्याय, रवि मिश्रा, आलोक कुमार, निशांत कुमार, अनिल कुमार ओझा, रविशंकर श्रीवास्तव, अमर केशरी, रंजीत कुमार पांडेय, रविन्द्र दूबे, श्रीकांत दूबे, अशोक कुमार, शंकर पांडेय, अरविंद तिवारी, पंकज कमल, मो मोइन, राजकुमार ठाकुर, अशोक कुमार सिंह, सुंदर लाल समेत कई अन्य लोग शामिल हैं.
0 Comments