संत मामाजी की पुण्य स्मृति में भव्य गंगा महाआरती का हुआ आयोजन ..

बताया कि यह महाआरती 19 वर्षों से लगातार होते चली आ रही है. 19 वर्ष पूर्व प्रसिद्ध संत नेहनिधि श्रीमन्नारायण दास भक्त माली उपाख्य मामा जी महाराज के द्वारा इसे शुरु किया गया था. तब से यह लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होती है. 






- मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में आयोजित हुई थी महा आरती
- जिले के आम व खास नागरिकों के साथ-साथ पुजारी रहे मौजूद


बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : मां गंगा सेवा समिति के तत्वाधान में 19 वें वर्ष चैत्र एकादशी के मौके पर मां गंगा की भव्य महाआरती का आयोजन स्थानीय रामरेखा घाट पर किया गया. इस दौरान जिले के तमाम नागरिकों के साथ-साथ कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे. सभी ने भक्ति भाव से माता गंगा की आराधना की एवं उनसे जगत कल्याण की कामना की. यह आयोजन संत मामा जी की पुण्य स्मृति में किया गया था.

जानकारी देते हुए मां गंगा सेवा समिति के पुजारी अमरनाथ पांडेय उर्फ लाला बाबा ने बताया कि यह महाआरती 19 वर्षों से लगातार होते चली आ रही है. 19 वर्ष पूर्व प्रसिद्ध संत नेहनिधि श्रीमन्नारायण दास भक्त माली उपाख्य मामा जी महाराज के द्वारा इसे शुरु किया गया था. तब से यह लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होती है. 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उप विकास आयुक्त महेंद्र पाल, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेम स्वरूपम रही. साथ ही आरती में नगर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार, जदयू नेता संजय सिंह राजनेता, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ महेंद्र प्रसाद, रेडक्रॉस सचिव डॉ श्रवण कुमार तिवारी, गंगा स्वच्छता अभियान से जुड़े छात्र शक्ति के संयोजक सौरभ कुमार तिवारी, सामाजिक कार्यकर्ता ओम जी यादव, विपुल राय, पप्पू राय, धनजी सिंह आदि मौजूद रहे. आरती को सफल बनाने में पूजा की धन्ना तिवारी, कपिल मुनि पांडेय, परमहंस पांडेय, धनजी सिंह आदि का सहयोग रहा.















Post a Comment

0 Comments