BREAKING : डुमरांव को दहलाने की कोशिश नाकाम, पिस्टल-मैगजीन के साथ तीन गिरफ्तार ..

छह नाइन एमएम की देसी पिस्टल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी युवक या तो हथियार तस्करी में शामिल हैं या डुमरांव में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.
प्रतीकात्मक तस्वीर

 





- डुमरांव थाना क्षेत्र के स्थानीय नगर से हुई गिरफ्तारी व बरामदगी
- पूछताछ के आधार पर पुलिस जुटा रही जानकारी, शाम 5:30 के बाद मिलेगी पूरी जानकारी

बक्सर टॉप न्यूज, बक्सर : जिले के डुमरांव में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने छह नाइन एमएम की देसी पिस्टल के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. ऐसा माना जा रहा है कि सभी युवक या तो हथियार तस्करी में शामिल हैं या डुमरांव में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने पहुंचे थे जिसे पुलिस ने विफल कर दिया है.

गुप्त सूचना के आलोक में एसपी मनीष कुमार के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में पहले नेनुआ गांव में छापेमारी की गई. वहां एक युवक पकड़ा गया जिसने डुमरांव के एक मोहल्ले में हथियार होने की बात कही. इस सूचना के आलोक में पुलिस ने छापेमारी की तो छह पिस्टल और 10 मैगजीन बरामद हुए. 

एसपी मनीष कुमार ने बताया कि जल्द ही इसके बारे में जानकारी दी जाएगी वहीं, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक अशफाक अंसारी ने बताया कि शाम 5:30 बजे प्रेस वार्ता कर इसके बारे में विस्तार से बताया जाएगा.










Post a Comment

0 Comments